Mahim पुलिस क्वार्टर के 15 घरों में चोरी करने वाला चोर पुलिस के गिरफ्त में
The thief who stole from 15 houses in Mahim Police Quarters has been arrested by the police
By: Rokthok Lekhani
On
माहिम इलाके में 17 अगस्त को माहिम पुलिस क्वार्टर के 15 घरों में एक अज्ञात व्यक्ति ने चोरी की और कीमती सामान चुरा लिया। माहिम पुलिस मामले की जांच कर रही थी डीसीपी तेजस्वी सातपुते के मागदर्शन पर माहिम पुलिस के अधिकारी ने आरोपी को कुर्ला से गिरफ्तार किया है । आरोपी का नाम कमरूद्दीन शेख उम्र 44 वर्ष है , आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया , कोर्ट ने आरोपी को 28 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेजा

