धारावी में अरविंद के अंतिम यात्रा में तनाव का जिम्मेदार कौन ? धारावी में डर के माहौल में पुलिस ने चुप्पी क्यों साधी ?
Who is responsible for the tension during Arvind's last rites in Dharavi? Why did the police maintain silence in the atmosphere of fear in Dharavi?
मुंबई : रविवार को धारावी के राजेंद्र नगर इलाके में बजरंग दल से जुड़े अरविंद वैश्य की चाकू से हमला करके मार डाला. बताया जा रहा है कि अरविंद दो पक्षों में हो रहे झगड़े को छुड़ाने गया था. इसमें एक पक्ष ने अरविंद की भी पिटाई कर दी.
इसकी शिकायत पुलिस से करने पर थाने से दो सिपाही मौके पर अरविंद को लेकर पहुंचे. जिसके बाद अरविंद पर आरिफ और नियाज़ ने हमला कर दिया अरविंद की अस्पताल में मौत होगई । इस मामले को धार्मिक तूल देने के लिए कई नेताओं ने अपनी रोटी सेखी और फिर अरविंद के अंतिम यात्रा में पत्थर फेकने का आरोप लगा कर तनाव भारी स्तिति पैदा की और पुलिस तमाशबीन बानी खड़ी रही ।
इलाके के लोग बताते हैं इस अंतिम यात्रा में धारावी से बाहर के लोगों को बुलाया गया था और धारावी में हिंसा करने की कोशिश की गई कई लोगों की गाड़ियां तोड़ी गई मुस्लिम समुदाय के झंडे को गटर में फेंका गया मुस्लिम रिक्शा ड्राइवर को पीटा गया दुकानों में तोड़फोड़ की गई । इस घटने में मुम्बई पुलिस पूरी तरह से नाकाम और तमाशबीन बानी हुई नजर आई । हालांकि तनाव की स्तिति पैदा करने वालों पर पुलिस पूरी तरह से चुप्पी सदी हुई नजर आरही है ।
कानून व्यवस्था को ध्वस्त कर दिया गया, केवल एक समुदाय को खुली छूट दी गई और उन्होंने वही किया जो वे चाहते थे। पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, केवल राजनीतिक नेताओं को खुश रखने के लिए अल्पसंख्यक समुदाय पर कार्रवाई की गई। इसका मतलब है कि सभी चाहते थे कि दंगे हों? स्थानीय हिंदू मुस्लिम का कहना है कि सभी लोग बाहर से आए थे |
Comment List