मुंबई के मलाड रहेजा कंस्ट्रक्शन साइट पर हादसा, सेप्टिक टैंक में गिरे 3 लोग... एक की मौत !

Accident at Malad Raheja construction site in Mumbai, 3 people fell into septic tank... One is dead!

मुंबई के मलाड रहेजा कंस्ट्रक्शन साइट पर हादसा, सेप्टिक टैंक में गिरे 3 लोग... एक की मौत !

मुंबई के मलाड पूर्व स्थित शांति नगर के ठीक सामने रहेजा बिल्डर का कंस्ट्रक्शन कार्य चल रहा है। जहांयह हादसा हुआ। बताया गया है कि 25 मंजिले की निर्माणाधीन इमारत के अंदर लगभग 40 फीट गहरे ड्रेनेज में सफाई के दौरान एक कर्मचारी संतुलन बिगड़ने की वजह से गिर गया। जिसे बचाने के लिए, एक युवक गड्ढे में उतरा, लेकिन वह भी अंदर ही फंस गया। इसके बाद दूसरे युवक को बचाने के लिए जावेद नाम का शख्स दौड़ा लेकिन वह भी अंदर फंस गया।

मुंबई : मुंबई के मलाड पूर्व स्थित शांति नगर के ठीक सामने रहेजा बिल्डर का कंस्ट्रक्शन कार्य चल रहा है। जहांयह हादसा हुआ। बताया गया है कि 25 मंजिले की निर्माणाधीन इमारत के अंदर लगभग 40 फीट गहरे ड्रेनेज में सफाई के दौरान एक कर्मचारी संतुलन बिगड़ने की वजह से गिर गया। जिसे बचाने के लिए, एक युवक गड्ढे में उतरा, लेकिन वह भी अंदर ही फंस गया। इसके बाद दूसरे युवक को बचाने के लिए जावेद नाम का शख्स दौड़ा लेकिन वह भी अंदर फंस गया।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस के साथ-साथ दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया। राहत बचाव कार्य में जुटी रेस्क्यू की टीम ने किसी तरह तीनों को बाहर निकालने में सफलता हासिल कर ली, लेकिन गंभीर रूप से घायल तीनों व्यक्तियों में से जावेद शेख और राजू की मौत हो गई है।

Read More बांद्रा इलाके में हुए हिट-एंड-रन: आरोपी बिहार से गिरफ्तार 

जावेद के परिजन घटना की खबर मिलते ही कंस्ट्रक्शन साइट पर पहुंचे। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। मलाड पूर्व के शांति नगर के पास स्थित वॉटर टैंक रोड की घटना है। बताया गया कि 35 वर्षीय जावेद और 50 वर्षीय राजू की दम घुटने से मौत हो गई है। जावेद के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। शांति नगर का रहवासी जावेद के दो छोटे छोटे बच्चे हैं। पत्नी रह रह कर बेहोश हो जा रही है। जावेद के परिवार ने रहेजा बिल्डर पर बड़ी लापरवाही का आरोप लगाया है।

Read More भिवंडी में क्रेन का तार टूटकर गिरने से 22 वर्षीय एक मजदूर की मौत

अकीब को जावेद ने बचाया लेकिन हेल्दी होने की वजह से जावेद को बाहर निकालने में बचाव कर्मियों को कड़ी जद्दोजहद करनी पड़ी, जब उसे बाहर निकाला गया तो सांस लेने में उसे बहुत ज्यादा दिक्कत आ रही थी और आखिरकार अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। मृतक जावेद शेख की दो छोटी छोटी बच्चियां हैं लेकिन सिर से पिता का साया छीन जाने के बाद उनके जीवन पर भी मानो अंधेरा छा गया है। वहीं दूसरी ओर इतना बड़ा हादसा होने के बाद भी मौके पर कंस्ट्रक्शन कार्य चलता रहा।

Read More हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को ब्योरा पेश करने का दिया आदेश 

हालांकि बाद में इसे बंद कर दिया गया। स्थानीय शांतिनगर परिसर में रहने वाले मृतक जावेद के पड़ोसी बताते हैं कि जावेद अपने भाई की जान बचाने के लिए वहां पर गया था। आपको बता दें कि जिस जगह पर यह कंस्ट्रक्शन कार्य चल रहा है यह वन विभाग क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। मृतक के परिवार वालो को अब आर्थिक मुआवजे की दरकार है ताकि परिवार के मुखिया के चले जाने के बाद उनकी आजीविका का कोई रास्ता सुनिश्चित हो सके। ",

Read More ठाणे : एंटी नारकोटिक्स इन एक्शन... दो अलग अलग मामलों में लगभग 11 लाख के अम्लीय पदार्थ जब्त !

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News

शशि थरूर कांग्रेस के कार्यक्रमों से नदारद, दिल्ली रैली में शामिल न होने पर बोले- मेरी तरफ से सब ठीक शशि थरूर कांग्रेस के कार्यक्रमों से नदारद, दिल्ली रैली में शामिल न होने पर बोले- मेरी तरफ से सब ठीक
गोवा नाइट क्लब हादसे पर बॉम्बे हाईकोर्ट सख्त, कहा- किसी न किसी को जवाबदेह ठहराना होगा
मुंबई : 15 जनवरी मतदान; मतगणना: 16 जनवरी को; 29 नगर निगमों में कुल 2,869 सीटों के लिए चुनाव होंगे; 3.48 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे
बदलापुर स्टेशन पर लगभग दो घंटे तक रुकी रही बेंगलुरु एक्सप्रेस; यात्रियों के बीच झड़प, कर्जत की ओर जाने वाली लोकल ट्रेनों में देरी हुई
दहिसर वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर ट्रक ने मोटरसाइकिल को मार दी टक्कर; सिर कुचल जाने से 2 की मौत
ठाणे में ट्रैफिक जाम एक दुष्चक्र; व्यस्त सड़कों पर मैकेनिकल खराबी और ब्रेकडाउन