दक्षिण मुंबई लोकसभा क्षेत्र मोहमद अली रोड की शाखा में पहुचे आदित्य ठाकरे
Aditya Thackeray reached the branch of Mohammad Ali Road in South Mumbai Lok Sabha constituency
By: Rokthok Lekhani
On

मुंबई : दक्षिण मुंबई लोकसभा के शिवसेना उद्धव गट के उम्मीदवार अरविंद सावंत के प्रचार केलिए आदित्य ठाकरे मोहमद अली रोड की शाखा में पहुचे यह क्षेत्र मुस्लिम अभादी वाला है । इस क्षेत्र में पहेली बार शिवसेना की शाखा शुरू कि गई थी शुरू करनेवाले फैजुल्लाह खान है जो शिवसेना की समनायक पोस्ट पे है ।
आदित्य ठाकरे को देखने काफी संख्या में लोगो जमा हुए , ठाकरे परिवार से पहली बार कोई इस इलाके में आए , इस लोकसभा चुनाव में मुसलमान शिवसेना उद्धव ठाकरे दल को पसंद कर रहे है ।आदित्य ठाकरे ने कहा हुम् हिन्दू मुस्लिम नही करते काम करते है हम सबको मिलके संविधान बचाना है । हम सब मिलके महाराष्ट्र केलिए काम करेंगे और उन्होंने खुशी व्यक्त की जो बरोसा मुसलमान उनके परिवार पर कर रहे है वो टूटने नही देंगे ।
https://www.instagram.com/reel/C57JECpC-rX/?igsh=M2NobzB2YTh2c3o=