घाटकोपर मे आराध्या एडु-हेल्थ केयर सेंटर, वनअस्पताल का उदाघटान संपन्न
Inauguration of Aaradhya Edu-Health Care Centre Hospital completed in Ghatkopar
घाटकोपर मे आराध्या एडु-हेल्थ केयर सेंटर, वनअस्पताल का उदाघटान संपन्न , राष्टसंत परमगुरुदेव श्री नम्रमुनि महाराज व
राज्य उपमुख्यामंत्री देवेंद्र फड़नाविस के हाथों
मुंबई (फिरोज सिद्दीकी) घाटकोपर पूर्व निर्वाचन क्षेत्र की जनता की आरोग्य सुविधा को ध्यान मे रखकर स्थानीय भाजपा विधायक पराग भाई शाह ने आरोग्य के क्षेत्र मे कोरोना कोविड -19 से प्रेरित होकर निस्वार्थ भाव से सच्ची मानव सेवा करने के लिए आराध्या एडु-हेल्थ केयर सेंटर, आराध्या वन की स्थापना किया है। जिसका उदाघटान आज14 फरवरी को सुबह 10 बजे राष्ट संत परमगुरुदेव श्री नम्रमुनि महाराज साहेब वराज्य उपमुख्यामंत्री देवेंद्र फड़नाविस के हाथों आराध्या एडु-हेल्थ केयर सेंटर, आराध्या वन अस्पताल का उदाघटान संपन्न हुआ। उपरोक्त अवसर पर सांसद मनोज कोटक, विधायक पराग भाई शाह, रामकादम पूर्व सांसद किरीट की उपस्थिति में हुआ ।
कहा जाता है की इस अस्पातल के खुलने से बहुत हद तक राजावडि अस्पताल का मरिजो का भार कम हो जायेगा। वहीं भाजपा विधायक पराग शाह ने प्रसार मध्यामो के जरिये कहा की मेरे निर्वाचन क्षेत्र की जनता आरोग्य सुविधा के लिए बगैर किसी संकोच के अपना इलाज करवा सकती है ।मुंबई में बड़े पैमाने पर हजारों जरूरतमंद मरीजों को रियायती/मुफ्त दरों पर चिकित्सा, शैक्षिक और धर्मार्थ सुविधाएं प्रदान कीं जायेगी ।इतना ही नहीं नागरिकों के लिए वरदान साबित होगा।

अस्पताल की विशेषता क्या है -
इसमें स्कूल और कॉलेज के छात्रों के लिए ब्लड बैंक, डायलिसिस सेंटर, थैलेसीमिया सेंटर, आराध्य वाचनालय है। इन सभी गतिविधियों के लिए कुल 12000 वर्ग फुट की 3 मंजिलें निःशुल्क दी गई हैं
आराध्या डायलिसिस सेंटर में 28 डायलिसिस मशीनें हैं जो 24 घंटे और 365 दिन चालू रहती हैं। साथ ही रक्त संग्रहण में उन्नत गतिविधियाँ क्रियान्वित की गई हैं । दूसरी ओर थैलेसीमिया सेंटर में उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री का उपयोग किया जाता है। इससे मरीजों को उचित सुविधाएं मिलेंगी । उपरोक्त गतिविधियां समर्पण संस्था, रोटरी क्लब, लायंस क्लब के सहयोग से की जाएंगी।
इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारी, भाजपा/शिवसेना नगरसेवक एवं अन्य गणमान्य नागरिक एवं समर्पण संस्थाओं, रोटरी क्लब, लायंस क्लब के पदाधिकारी एवं अनेक स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।
,

