महाराष्ट्र के सांगली में युवती से हैवानियत... पहले खेत में किया गैंगरेप, फिर 4 लाख में बेचा

Girl brutally brutalized in Sangli, Maharashtra... first gangraped in the field, then sold for Rs 4 lakh

महाराष्ट्र के सांगली में युवती से हैवानियत...  पहले खेत में किया गैंगरेप, फिर 4 लाख में बेचा

इस संबंध में पीड़िता की ओर से दी गई शिकायत के मुताबिक, सफर के दौरान वह सो गयी थी और कराड में उतरने की बजाय मिरज में उतरी। जब वह स्टेशन से बाहर आई तो बाइक पर सवार 5 संदिग्ध उससे पूछताछ करने लगे। आरोपियों ने कथित तौर पर महिला से पूछा उसे कहां जाना हिया और वह स्टेशन के बाहर क्यों खड़ी है।

महाराष्ट्र : महाराष्ट्र के सांगली से एक हैरान करने वाली खबर है। पुणे से कराड के लिए निकली एक विवाहित युवती के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया और उसे कर्नाटक के शख्स को बेच दिया गया। इस मामले में मिरज के महात्मा गांधी चौक थाने में तीन महिलाओं समेत 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि जब युवती मिरज पहुंची तो वहां उसके साथ कई लोगों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया और फिर कर्नाटक में बेच दिया। पुलिस ने इस मामले में सात आरोपियों को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है।

इस संबंध में पीड़िता की ओर से दी गई शिकायत के मुताबिक, सफर के दौरान वह सो गयी थी और कराड में उतरने की बजाय मिरज में उतरी। जब वह स्टेशन से बाहर आई तो बाइक पर सवार 5 संदिग्ध उससे पूछताछ करने लगे। आरोपियों ने कथित तौर पर महिला से पूछा उसे कहां जाना हिया और वह स्टेशन के बाहर क्यों खड़ी है।

Read More पेन ड्राइव बम से फडणवीस और शिंदे को खत्म करने की उद्धव सरकार ने रची थी साजिश... HC पहुंचा केस

इसके बाद आरोपी महिला को पुलिस स्टेशन ले जाने की बात कहकर दोपहिया वाहन पर खेत में ले गए और बलात्कार किया। इसके बाद रेलवे पुल के पास एक कमरे में उसे बंधक बनाकर रखा। फिर महिला को कर्नाटक के जमखंडी के शख्स को 4 लाख रुपये में बेच दिया गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Read More महाराष्ट्र : मंत्रियों में एनसीपी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल को शामिल नहीं किया; समर्थकों में गुस्सा