3 नवंबर को वसई दौरे पर आ रहे हैं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी... वसई विरार में ट्रैफिक समस्या और कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर होगी चर्चा
Union Minister Nitin Gadkari is coming on Vasai tour on 3rd November... Traffic problem and many important issues will be discussed in Vasai Virar.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी शुक्रवार ( 3 नवंबर ) को वसई दौरे पर आ रहे है। इस दौरान भाजपा वसई विरार जिला की ओर से विरार पश्चिम स्थित बालाजी बैंक्वेट हॉल मे 11 बजे जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस दौरान वसई तालुका में बढ़ती ट्रैफिक समस्या को लेकर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष राजन नाईक ने सेतु भारतम योजना के तहत विरार से नायगांव रेलवे स्थानकों के बीच प्रस्तावित 5 रेलवे ओवर ब्रिज और तालुका के 12 जंक्शन पर अंदाजित 395 करोड़ की लागत से 12 फ्लाई ओवर ब्रिज बनाने की मांग की गई है। उसे तत्काल मंजूर कर निधि उपलब्ध कराए जाने की विनंती की जाएगी.
वसई : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी शुक्रवार ( 3 नवंबर ) को वसई दौरे पर आ रहे है। इस दौरान भाजपा वसई विरार जिला की ओर से विरार पश्चिम स्थित बालाजी बैंक्वेट हॉल मे 11 बजे जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस दौरान वसई तालुका में बढ़ती ट्रैफिक समस्या को लेकर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष राजन नाईक ने सेतु भारतम योजना के तहत विरार से नायगांव रेलवे स्थानकों के बीच प्रस्तावित 5 रेलवे ओवर ब्रिज और तालुका के 12 जंक्शन पर अंदाजित 395 करोड़ की लागत से 12 फ्लाई ओवर ब्रिज बनाने की मांग की गई है। उसे तत्काल मंजूर कर निधि उपलब्ध कराए जाने की विनंती की जाएगी,
इसी प्रकार तालुका के अनेक प्रस्तावित और प्रलंबित विकास काम की रिंग रूट,भाईंदर व नायगांव खाड़ी पर रेलवे को समांतर एक ब्रिज,एमआरवीसी के तहत बोरीवली से विरार के बीच 5वी और 6वी रेल लाइन,विरार, नालासोपारा,वसई और नायगांव स्टेशन के बीच नए रेलवे स्टेशन,और तालुका को महामार्ग से जोड़ने वाले सभी मुख्य रास्ते का हर साल मरम्मत के लिए करोड़ों रुपये खर्च होता है, ऐसी सभी सड़कों का कंक्रीटीकरण करने के लिए 500 करोड़ की विषेश निधि। इसी प्रकार तालुका के सभी प्रलंबित और नए विकास कामों की चर्चा कर जो काम मंजूर है उसके लिए निधि और नए कामों को मंजूर कर तत्काल शुरू किया जाए ऐसी मांग भाजपा करेगी। ताकि तालुका के नागरिकों ट्रैफिक जाम से छुटकारा और लोकल में प्रवास करनेवाले यात्री सुरक्षित यात्रा कर सके।

