गोवंडी में शिवसेना शिंदे गुट विभाग प्रमुख परमेश्ववर कदम के हाथों शाखा का उदघाटन संपन्न
Inauguration of Shiv Sena Shinde faction department head Parmeshwar Kadam's branch in Govandi completed.
मुंबई (फिरोज सिद्दीकी) गोवंडी गौतम नगर भीम वाडी मे एकनाथ शिंदे गुट शिवसेना पार्टी की शाखा का उदघाटन संपन्न
गौर तलब हो की बढ़ती चुनावी सारगर्मि के बीच शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट लोकसभा विधान सभा चुनावो के लिए मुखयामंत्री एकनाथ शिंदे ने भी सभी चुनवो लड़ने के संकेत दे दिया है । जिसके कारण पार्टी कार्यकर्ताओ को पूरी तरह से काम पर जुट जाने का संदेश दे चुके है ।
जिसके चलते आज शिंदे गुट की गोवंडी गौतम नगर शाखा के उदघाटन विभाग प्रमुख परमेश्ववर कदम के हाथों संपन्न हुआ है। मीडिया से बातचीत करते हुए शिंदे गुट विभाग प्रमुख परमेश्ववर कदम ने कहा की मानखुर्द शिवाजीनगर मे पिछले पंद्रह वर्षों मे निर्वाचन क्षेत्र के सपा विधायक अबू आसीम आज़मी ने अपने कार्यकाल मे कोई विकास का कार्य नहीं किया जिसकी चर्चा की जाये। उल्टा निर्वाचन क्षेत्र की जनता स्वछता के आभाव मे जीने को मजबूर है।
इतना ही नहीं निर्वाचन क्षेत्र की जनता के अधिकांश यूवक नशे की लत मे बर्बाद हो चले है। गोवंडी क्षेत्र जहरीले प्रदूषण की दोहरी मार से परेशान है । गौतम नगर मे पिछले 15 वर्षों से एक भी एस आर ए प्रकल्प विकसित नही हो पाया है। गौतम नगर भीम वाडी के शाखा प्रमुख कमराज तायडे के अनुसार तक़रीबन ढाई हाजार की संख्या की आबादी प्रभावित है। जिससे राज्य के मुखया मंत्री एकनाथ शिंदे के जरिये पुरा करेंगे।
उपरोक्त अवसर पर शाखा प्रमुख कामराज तायडे , भारतीय खरे विधानसभा महिला प्रमुख , मोरे मैडम उप विधान सभा प्रमुख , सन्नी चव्हान उप शाखा प्रमुख सहित शिंदे गुट के बड़ी संख्या मे पार्टी कार्यकर्ताओ का हुजुम देखने को मिला।

