शिक्षिका से अश्लीलता करने व धमका कर शारीरिक सुख मांगने वाला शिक्षक आखिरकार निलंबित
The teacher who used obscenity and threatened the teacher and demanded physical pleasure is finally suspended
मुस्तकीम खान
शिक्षिका से अश्लीलता करने व धमका कर शारीरिक सुख मांगने वाला शिक्षक आखिरकार निलंबित
महिला ने शिक्षक पर दर्ज काराया था छेड़छाड़ का केस,आयुक्त ने छह माह बाद लिया एक्शन
भिवंडी ।। भिवंडी मनपा स्कूल क्रमांक 12 में कार्यरत एक शिक्षक द्वारा साथी महिला शिक्षिका को धमकाकर अश्लीलता करने के सात शारीरिक सुख की मांग करने के कारण आखिरकार आयुक्त ने छह माह बाद निलंबित कर दिया है।जिस पर छेड़छाड़ का केस दर्ज कराने के बाद शिक्षिका ने आयुक्त से न्याय की गुहार लगाया था।जो शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
दरअसल भिवंडी मनपा स्कूल क्रमांक 12 में कार्यरत एक शिक्षिका ने निज़ामपुर पुलिस स्टेशन में सीआर क्रमांक 157/2023 में चार मई 2023 को इसी स्कूल में कार्यरत शिक्षक नबील अब्दुल हमीद मोमिन(42) पर आईपीसी की धारा 354, 354 (अ) और 506 के तहत केस दर्ज कराया था।महिला ने आरोप लगाया था कि पिछले एक वर्ष से वह उसे अश्लील इशारे कर रहा था।साथ ही शिक्षक स्कूल इमारत की सीढ़ियां चढ़ते-उतरते उसे जान बूझकर अनचाही अश्लील स्पर्श करने के साथ उसे मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान करता था।18 मार्च 2023 को 11.30 बजे वह स्कूल के शौचालय में पीड़िता महिला शिक्षक को अकेली पाकर उसे पीछे से पकड़ लिया और उससे शारीरिक सुख की मांग की थी।जिसके विरोध में महिला शिक्षिका ने शिक्षक को थप्पड़ रसीद कर दिया था।जिससे आक्रोशित होकर शिक्षक ने शिक्षिका को धमकाया कि उच्च अधिकारियों और राजनेताओं से उसके अच्छे संबंध हैं,वह उसे नौकरी से निकलवा देगा।शिकायत के बावजूद इस मामले में आरोपी शिक्षक ने हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत लेने के कारण उसकी गिरफ्तारी नहीं हो रही थी।जिसके बाद महिला शिक्षिका ने शिक्षक के प्रताड़ना की शिकायत मनपा के शिक्षण विभाग की उपायुक्त व आयुक्त से करते हुए न्याय की गुहार भी लगाया था।
विशाखा समिति की जांच के बाद आयुक्त ने लिए एक्शन
आखिरकार महिला की शिकायत के बाद मनपा प्रशासन द्वारा इस मामले की जांच करने की जिम्मेदारी विशाखा समिति को सौंपी गई थी।समिति ने इस मामले में कई बाद नोटिस जारी कर आरोपी शिक्षक को पूछताछ के लिए बुलाया था।लेकिन शिक्षक नोटिस पाने के बाद भी समिति के समक्ष हाजिर नहीं हुआ।लगातार गैर हाजिर रहने के बाद मनपा आयुक्त अजय वैद्य ने आरोपी शिक्षक नाबिल अब्दुल हमीद मोमिन को निलंबित कर दिया गया है। पालिका आयुक्त अजय वैद्य के इस फैसले का शहरवासियों ने स्वागत किया है।

