चेंबूर में ईरशाला वाड़ी पहाड़ी  में हुए भूस्खलन की दुर्घटना को लेकर बप्पा की विशेष झांकी

Bappa's Special Tableau on Landslide Tragedy at Ershala Wadi Pahari in Chembur

चेंबूर में ईरशाला वाड़ी पहाड़ी  में हुए भूस्खलन की दुर्घटना को लेकर बप्पा की विशेष झांकी

 

मुंबई, (फिरोज सिद्दीकी) मनसे विधानसभा अध्यक्ष माऊली थोरवे ने चेंबूर में गणपति पंडाल में नयें तरीके से झांकी बनाई है । जिसमें  मुंबई सहित रायगढ़ ईरशाला वाड़ी पहाड़ी की चट्टानों से पूरा गावों का गावों स्वाहा हो गया । गौरतलब हो की गणेश पंडाल में  भुस्खलन की  दुर्घटनाओं को लेकर विशेष झांकी चित्र  के माध्यमों  लगाकर मुंबई में  विभिन्न भूस्खलन में जान गवाने वाले बड़ी संख्या के नागरिकों कों सर्वप्रथम श्रद्धांजलि दिया । वहीं राज्य सरकार सहित प्रशासनिक विभाग को नींद से जगाने का कार्य किया है । दूसरी ओर पहाड़ियों पर रहने वाले नागरिकों को जीवन को दर्शाया है ।चेंबूर इलाके में मनसे की यह गणपती पंडाल की यह झांकी चर्चा का केंद्र बन चुकी है ।

Read More मुंबई: पंजाब एंड महाराष्ट्र बैंक से जुड़े लोन घोटाले में एक और बड़ा नाम सामने आया

प्रसार माध्यमों से बातचीत करते मनसे नेता माऊली थोरवे ने कहा की ईरशाला वाड़ी सहित मुंबई के विभिन्न पहाड़ी इलाके में बसे घरों के दुर्घटना के जद में आ ये है । जिससे बड़ी संख्या में नागरिकों ने अपनी जान गंवाई है । राज्य की शिंदे सरकार भविष्य में ऐसी अनेक दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अभी तक कौन से कारागार कड़े कदम उठाए है ,जिससे पहाड़ी भूस्खलन की पुनरावृत्ति को रोखा जा सके ।

Read More मुंबई : चुनाव को लेकर मनपा ने वार्डों की बाउंड्री की निश्चित... सोमवार को राज्य सरकार के नगरविकास को होगा सुपुर्द

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News