नवी मुंबई के कोपरखैरने इलाके मे एक बैग में चार से पांच दिन कि बच्ची मिलने से मचा हड़कंप। बैग राखनेवाला शक्स CCTV में कैद

In Navi Mumbai's Koparkhair area, a girl who was four to five days old was found in a bag. Bag holder Shaks caught on CCTV

नवी मुंबई के कोपरखैरने इलाके मे एक बैग में चार से पांच दिन कि बच्ची मिलने से मचा हड़कंप। बैग राखनेवाला शक्स CCTV में कैद

 

मिली जानकारी के अनुसार 22 सितंबर को शाम करीब 4:15 बजे, एक अज्ञात युवक घनसोली सेक्टर 3 के लक्ष्मी अस्पताल के पास और वन लाइट फिटनेस के बगल कि जगह पर एक कोई अज्ञात एक बैग छोड़कर चला गया था जिसके बाद वहा से गुजर रहे लोगो को बच्चे के रोने की आवाज सुनाई देने पर वहा पर पड़े बैग में देखा जिसमे एक चार से पांच दिन कि बच्ची दिखाई दी। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई पुलिस को सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस ने मौके पर आकर मोएना करके बच्ची को हिरासत में लिया और अस्पताल में भर्ती कराया। मेडिकल जांच के बाद बच्चे को बाहर निकाला गया। बच्चे को बाहर निकालने के बाद विश्व बालक केंद्र नेरुल में रखा गया है। जिसके बाद इस मामले में कोपरखैरणे पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और पुलिस आगे की जांच कर रही है।

Read More पालघर जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था के बुरे हाल… एंबुलेंस में ही करानी पड़ी डिलीवरी

Tags: