
जोन 6 पुलिस उपायुक्त के नेतृत में एहतियातन हर पुलिस स्टेशन में निकलेगा रुट मार्च
A precautionary route march will be held in every police station under the leadership of Zone 6 Deputy Commissioner of Police
मुंबई ( फिरोज सिद्दीकी) हाल ही में मुस्लिमों के सब्बे मेराज और हिंदुओं के गणेश चतुर्थी का त्यौहार एक दिन आगे पीछे होने के चलते पुलिस को मुस्लिम बहुल्य इलाकों में विशेषकर गोवंडी जैसे मुस्लिम संवेदनशील इलाकों में पुलिस को कानून व्यवस्था कायम करने को लेकर चिंता सताने लगी हैं ।
परिणाम स्वरूप जोन 6 अंतर्गत आने वाले हर पुलिस स्टेशन अंतर्गत रुट मार्च का आयोजन किया जाएगा ।जिसमे बड़ी संख्या में पुलिस जवान होंगे शामिल ।
जिसको लेकर जोन 6 के पुलिस उपायुक्त हेमराज सिंह राजपूत ने मिडिया से बातचीत करते हुए कहा की लॉ एंड ऑर्डर को स्थापित करने के लिए पुलिस हमेशा की तरह इस बार भी मुस्तैद है ।हमने त्यवाहारों को देखते हुए हार्ड कोर क्रिमिनल को तड़ीपार किया है ।दूसरा और जो भी हैं आगे के करवाई के लिए कोर्ट में भी पेश करेंगे।
उल्लेखनीय तौर पर गोवंडी इलाके की। मुस्लिम और हिंदू बहुल्य जनता ने हमेशा से ही भाईचारगी की मिशाल कायम की है ।इस बार भी हिंदू और मुस्लिम भाई आपसी मोहब्बत और एकता दिखा कर अपने अपने त्यवाहारो को बड़ी ही उत्साह से मनाएंगे ।
Rokthok Lekhani Epaper
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List