1.jpeg)
मुंबईकरो कि मांग ने पकड़ी जोर बिल्डिंगों के लिफ्ट का राज्य सरकार ने कराया ऑडिट
Demand of Mumbaikars gains momentum; State government conducts audit of lifts of buildings
मुंबई (फिरोज सिद्दीकी) शहर में बिल्डिंगों की लिफ्ट के बढ़ते हादसों के चलते मुंबईकरों में डर वा दहशत के साये में जीने को मजबूर है । उल्लेखनीय तौर पर बीते कुछ वर्षों के समय में मुंबई शहर की बड़ी संख्या में बिल्डिंगो के जंगल में बढ़ती लिफ्ट की धाराशाही होने के हादसों ने एक बार फिर से मुंबईकरों के माथे पर पसीने ला दिए है ।प्रशासन के लिए लिफ्ट के हादसों को और अब अनदेखा करना बहुत घातक सिद्ध होता जा रहा है । मुंबइकर श्याम मोर्या के अनुसार आज जब से ऑनलाइन डिलेवरी का कार्य शुरू हुआ है लिफ्ट में अधिकतर डिलेवरी बॉयज को अपनी जान जोखिम में डालकर खाना डिलेवरी करना पड़ता है । वहीं उसके बाद लिफ्ट में आवाह जाहि सबसे अधिक बिल्डिंगों की राहिवासियो की अधिक होती है । जिसके कारण डिलेवरी बॉयज के बाद बिल्डिंगों की रहीवासियो पर बिल्डिंगों के कभी भी धाराशाही होने का खतरा बढ़ता जा रहा है । राज्य की शिंदे ,देवेंद्र फडणवीस सरकार से मुंबईकरो द्वारा मांग की गई है मुंबई की अधिकांश सोसाइटीयो को बिल्डिंगों की लिफ्ट का ऑडिट करवाना अनिवार्य किया जाए ।जिससे हर हफ्ते सोसाइटीयो के संचालकों द्वारा लिफ्ट की हर हफ्ते चेकिंग की जाए । जिससे कोई बड़ी दुर्घटना से बचा जा सके ।
Rokthok Lekhani Epaper
Related Posts
1.jpeg)
Post Comment
Latest News

Comment List