मुंबई मे दही हंडी कार्यक्रम में शिरकत करने को लेकर नेताओं  मे मची होड़

Competition among leaders to participate in Dahi Handi program in Mumbai

मुंबई मे दही हंडी कार्यक्रम में शिरकत करने को लेकर नेताओं  मे मची होड़

 

मुंबई (फिरोज सिद्दीकी) मानखुर्द स्टेशन स्थित धर्मवीर समाजिक संस्थान की दही हंडी कार्यक्रम में उमड़ने वाले जनसैलाब को देखकर राजनीतिक गलियारों के नेताओ में दही हंडी के इस कार्यक्रम में शिरकत करने की होड़ लगी हुई है । 

Read More महायुति का महाराष्ट्र पर कब्जा... बीएससी चुनावों में उद्धव ठाकरे की होगी परीक्षा ?

जिसका जीता जागता सबूत आज देखने को मिला दोपहर को केंद्रीय लागू उद्योग मंत्री नारायण राणे के सुपुत्र नितेश राणे पधारे, शाम को साढ़े आठ बजे के दौरान ईशान्य मुंबई भाजपा सांसद मनोज कोटक शामिल हुए । ईशन्य मुंबई सांसद मनोज कोटक ने  दही हंडी कार्यक्रम में उमड़े जनसैलाब को देखकर हार्बर लाइन के मानखुर्द, गोवंडी रेल स्टेशनों को आधुनिक बनाने को लेकर सांसद निधि सौंदर्यकरण करने को लेकर   जनता को जागरूक करने का कार्य  किया ।

Read More मुंबई: कॉमेडियन मुस्ताक खान को यूपी के बिजनौर में इवेंट के नाम पर बुलाकर अगवा; 2 लाख की जबरन वसूली

 इसके बाद दक्षिण मध्य मुंबई के एकनाथ शिंदे गुट शिवसेना सांसद राहुल शेवाले ने भी दही हंडी कार्यक्रम में हाजरी लगाने का कार्य कर विभिन्न गोविंदा पाथको को मनोबल बढ़ाकर हार्दिक शुभेच्छा देना का कार्य किया ।i

Read More साइबर सेल ने ऑनलाइन धोखाधड़ी में तीन लोगों द्वारा खोए 18.43 लाख रुपये से अधिक की सामूहिक राशि वापस कराने में कामयाबी हासिल की

Tags: