भिवंडी मनपा के सहायक आयुक्त के साथ हाथापाई करने वाले दो पहुंचे हवालात

Two who scuffled with Bhiwandi Municipal Corporation's assistant commissioner reached the lockup

भिवंडी मनपा के सहायक आयुक्त के साथ हाथापाई करने वाले दो पहुंचे हवालात

भिवंडी मनपा के सहायक आयुक्त के साथ हाथापाई करने वाले दो पहुंचे हवालात । अवैध निर्माण को ध्वस्त करने पहुंची मनपा टीम के काम में उत्पन्न किया था व्यवधान

मुस्तकीम खान 

 

Read More मुंबई के लिए 238 एसी लोकल ट्रेनों की खरीद को मंज़ूरी 

Read More मुंबई : टिकटों की खरीद में धांधली रोकने के लिए अब स्टेशनों पर डायनामिक क्यूआर कोड लागू करेगा रेलवे

 

भिवंडी के चविंद्रा इलाके में अवैध निर्माण ध्वस्त करने गए सहायक आयुक्त के साथ धक्का मुक्की व गाली गलौच करना दो अवैध निर्माणकर्ताओ नप गए है।मनपा अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने सरकारी काम में बाधा निर्माण करने व गाली गालौच का केस दर्ज कर उन्हे गिरफ्तार कर लिया है।जो शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Read More घनसोली और शिलफाटा के बीच बुलेट ट्रेन परियोजना के अंतर्गत 4.8 किलोमीटर में से 4 किलोमीटर का निर्माण कार्य पूरा 

               भिवंडी मनपा प्रभाग समिति क्रमांक एक के सहायक आयुक्त सुदाम जाधव अपने अतिक्रमण टीम के साथ एक सितंबर को दोपहर में 12 बजे चांविद्रा गांव के सर्वे नंबर 95/1,95/5, 39/1 पर बन रहे अवैध मकानों को ध्वस्त करने लिए गये हुए थे। इस दौरान सूचना मिलते ही उक्त स्थान पर बिना अनुमति के मकान बनाने वाले इरफान खान व शकील अंसारी पहुंच गए और मनपा के तोड़क कार्यवाई का विरोध करने लगे।इतना ही नही उक्त लोगों ने सहायक आयुक्त सुदाम जाधव के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए सरकारी काम में बाधा उत्पन्न किया। यही नहीं शकील ने सुदाम जाधव को धक्का भी दिया,साथ ही उन्होंने धमकी भी दी कि यदि दोबारा तोड़क  करने के लिए वापस आए तो तुम्हारा हाथ पैर तोड़ दूंगा।तुम को निलंबित भी करवा दूंगा।

Read More मुंबई : मरीन ड्राइव पर शख्स ने समंदर में लगा दी छलांग...

जिसके बाद शिकायत सहायक आयुक्त ने शांतिनगर पुलिस स्टेशन पहुंचे और दोनो के खिलाफ भादवि की धारा 353,332,504,506, 34 के तहत केस दर्ज कराया।जिसके बाद दूसरे दिन शांतिनगर पुलिस ने दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।जिसे अदालत ने तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।केस की तहकीकात महिला पुलिस उप निरीक्षक शीतल लोमटे कर रही है।

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News