
भिवंडी मनपा मुख्यालय के सामने विभिन्न मांगो को लेकर श्रमजीवी संघ का धरना प्रदर्शन
Protest demonstration of Shramjeevi Sangh in front of Bhiwandi municipal headquarters regarding various demands
मुस्तकीम खान
भिवंडी ।। देश में अमृत महोत्सव के बाद भी भिवंडी शहर के आदिवासियों को बुनियादी नागरिक सुविधाओं को लेकर कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिसकी भिवंडी मनपा प्रशासन से बार-बार पत्राचार करने के बावजूद भी प्रशासन इस मुद्दे को नजरअंदाज कर रहा है जिस पर विरोध जताते हुए श्रमजीवी संगठन ने मनपा मुख्यालय के सामने ढोलकी वादन के साथ आदिवासी पारंपरिक गीत और नृत्य कर प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया ।
इस दौरान श्रमजीवी संगठन के महासचिव बालाराम भोईर, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष दत्तात्रय कोलेकर, जिला अध्यक्ष अशोक साप्ते ने आंदोलन का नेतृत्व किया और जिला पदाधिकारी संगीता भोमटे, प्रमोद पवार, सुनील लोन, सागर देसाक, आशा भोईर, महेंद्र निरगुडा, मुकेश भांगरे, हीरामन गुलवी, तानाजी लहंगे आदि ने जमकर नारेबाजी की। भिवंडी महानगरपालिका के जलापूर्ति विभाग में पाइप लाइन मरम्मत, बोरवेल मरम्मत, वॉल मैन के कार्य के लिए ठेकेदारों को नियुक्त किया गया है। मेसर्स बुबेर कंस्ट्रक्शन, मे राम कोरे, मे. जखनूस कंस्ट्रक्शन एवं मे बाबूलाल पटेल द्वारा मजदूरों से कार्य कराया जाता है, परंतु कार्यरत मजदूरों को अल्प मजदूरी देकर आर्थिक शोषण किया जा रहा था। इसका विरोध करने के बाद भी इन श्रमिकों को न्यूनतम वेतन में अंतर नहीं दिया गया है। ठेकेदार एम. बरकत कंस्ट्रक्शन ने ठेका श्रमिकों को न्यूनतम वेतन, वेतन पर्ची, पहचान पत्र, न्यूनतम वेतन में अंतर, दिवाली का बोनस जैसी कोई सुविधा नहीं दी है। कई मजदूर का तीन-तीन महीने के वेतन का भुगतान भी नहीं किया गया है। इस तरह के शोषण से बेहाल हैरान परेशान ठेका मजदूरों ने मनपा मुख्यालय के सामने यह उग्र विरोध प्रदर्शन किया गया । इस दौरान श्रमजीवी संगठन के अध्यक्ष महेंद्र निर्गुड़ा ने बताया कि अगर अगले एक महीने में आदिवासियों की बुनियादी नागरिक सुविधाएं पूरी नहीं की गईं तो विरार-भायंदर में हुए महाप्रदर्शन की तरह ही विरोध प्रदर्शन भिवंडी मनपा परिसर में किया जाएगा।
Rokthok Lekhani Epaper
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List