शादी की सनक और दर्शना का दर्दनाक अंत! आशिक ने कहा था- ‘मेरी नहीं तो किसी और की भी नहीं’

New update in Darshana murder case of Pune, Maharashtra....

शादी की सनक और दर्शना का दर्दनाक अंत! आशिक ने कहा था- ‘मेरी नहीं तो किसी और की भी नहीं’

पुणे पुलिस ने एक सीसीटीवी फुटेज को बरामद किया है. सीसीटीवी फुटेज में आरोपी राहुल दर्शना को एक बाइक पर ले जाता हुआ दिख रहा है.

पुणे के दर्शना हत्याकांड में नए-नए खुलासे हो रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, आरोपी राहुल ने दर्शना का मर्डर पूरे प्लॉन के साथ किया. वह दर्शना को राजगढ़ किले धोखे से लेकर गया. उसने हत्या के लिए ऐसी जगह को चुना, जहां पर आम लोग सामान्यतः नहीं जाते. उसने दर्शना से कहा कि ‘तू मेरी नहीं हो सकती तो किसी और की भी होने नहीं दूंगा’. इसके बाद उसने दर्शना की गला दबाकर हत्या कर दी....New update in Darshana murder case of Pune, Maharashtra....

हत्या के बाद दर्शना की लाश को किले की ऊंचाई वाली जगह पर ले गया और वहां से तलहटी में फेंक दिया. पुलिस की जांच में सामने आया है कि दर्शना ने अपनी ओर से अपनी जान बचाने की पूरी कोशिश की. उसने अपने हाथ-पैर भी खूब चलाए. आरोपी राहुल से जद्दोजहद के निशान पुलिस को दर्शना की लाश से मिले हैं.....New update in Darshana murder case of Pune, Maharashtra....

Read More बदलापुर: यूट्यूब पर वीडियो देखकर एक पढ़ा-लिखा युवक बना चेन स्नेचर, फिल्मी स्टाइल में करता था स्नेचिंग, चढ़ा पुलिस के हत्थे

maharashtra-news-2

Read More महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना है, लेकिन मुंबई में बारिश नहीं होगी

पुलिस को मिले चश्मा, शूज और मोबाइल

जहां से पुलिस को दर्शना की लाश बरामद हुई है, वहां से करीब 50-60 मीटर की दूरी पर से ही उसके चश्मे, शूज और मोबाइल पुलिस को मिले हैं. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्या की वजह ‘गला दबाना’ सामने आया है. दर्शना का शव पुलिस को क्षतविक्षत हाल में मिला. उसके शव को कुत्तों ने जगह-जगह से नोंच डाला था. उसके चेहरे को पहचानना भी मुश्किल हो रहा था. घटनास्थल से मिले कपड़े और अन्य चीजों की वजह से पुलिस ने दर्शना की पहचान की. राहुल दर्शना को 12 जून को किला लेकर आया था. पुलिस को उसकी लाश छह दिन बाद 18 जून को मिली है.....New update in Darshana murder case of Pune, Maharashtra....

Read More महाराष्ट्र : रिश्वतखोरी के आरोप में आईआरएस के दो अधिकारियों समेत सात लोग गिरफ्तार

दरअसल, राहुल दर्शना से शादी करना चाहता था, लेकिन दर्शना के घरवाले तैयार नहीं थे. महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग की परीक्षा में दर्शना पवार ने राज्य में तीसरा स्थान पाया था. दर्शना को फॉरेस्ट विभाग में रेंजर के पद पर चुना गया था. वहीं, आरोपी राहुल को मुम्बई के अंधेरी स्टेशन से अरेस्ट किया गया है. दर्शना अहमदनगर की रहने वाली थी.....New update in Darshana murder case of Pune, Maharashtra....

Read More महायुति सरकार के ढाई साल के कार्यकाल के दौरान महाराष्ट्र में 6,740 किसानों ने आत्महत्या की - अंबादास दानवे 

दोनों कोचिंग में मिले थे

घरवाले चाहते थे कि बेटी पढ़ लिखकर अफसर बने, इसलिए वह पुणे आ गई थी और एक कोचिंग में पढ़ाई कर रही थी. यहीं पर उसे राहुल मिला था. दोनों में पहले दोस्ती हुई फिर प्यार हो गया. राहुल दर्शना से शादी करना चाहता था. जब MPSC का रिजल्ट आया तो दर्शना जहां स्टेट में तीसरे स्थान पर रहीं, वहीं राहुल फेल हो गया था.....New update in Darshana murder case of Pune, Maharashtra.....