देवेंद्र फडणवीस से हमारी दोस्ती फेविकोल का जोड़, टूटेगी नहीं- एकनाथ शिंदे

That is the bond of fevicol, this friendship won't be damaged said Eknath Shinde...

देवेंद्र फडणवीस से हमारी दोस्ती फेविकोल का जोड़, टूटेगी नहीं- एकनाथ शिंदे

आज पालघर में 'सरकार आपके दर पर' कार्यक्रम में फिरसीएम एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस साथ-साथ दिखे. शिंदे की शिवसेना के एक विज्ञापन में फडणवीस को कमतर दिखाए जाने के बाद फडणवीस और सीएम शिंदे के साथ कार्यक्रम नहीं हो रहे थे, इससे मतभेद की चर्चाएं शुरू थीं.

पिछले दो दिनों में शिंदे की शिवसेना के विज्ञापन जारी होने के बाद, बीजेपी ने एकनाथ शिंदे की शिवसेना को टशन दिखा दी है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि शिवसेना को साफ कह दिया गया है कि वे देवेंद्र फडणवीस को कमतर दिखाने की कोशिश न करें. इसके बाद आज (15 जून, गुरुवार) पालघर में ‘सरकार आपके दर पर’ कार्यक्रम में सीएम एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस एक साथ दिखाई दिए. दोनों पालघर तक एक ही हेलिकॉप्टर में भी गए. लेकिन नीचे उतर कर कार्यक्रम स्थल तक सीएम शिंदे के साथ चलने से फडणवीस ने इनकार कर दिया.

एकनाथ शिंदे ने उन्हें अपनी कार में बैठने का आग्रह किया तो फडणवीस ने कहा कि, ‘आप चलिए.’ इससे एक बार फिर ऐसा लगा कि शिंदे-फडणवीस के बीच वाकई में तनाव कायम है. जब फडणवीस अपनी कार में बैठ कर कार्यक्रम स्थल तक जा रहे थे तो उन्होंने मीडिया से भी बात नहीं की. लेकिन मंच पर पहुंचते ही वे सीएम शिंदे के साथ मुस्कुरा-मुस्कुरा कर बातें करने लगे.

Read More नासिक : समृद्धि एक्सप्रेसवे पर एक कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई, तीन लोगों की मौत 

images (84)

Read More पालघर में छात्र ने की आत्महत्या, शिक्षकों और साथियों पर उत्पीड़न के आरोप

देवेंद्र फडणवीस ने मंच पर आते ही एकनाथ शिंदे का जिक्र लोकप्रिय सीएम के तौर पर किया. आगे उन्होंने यह भी कहा कि उनका सीएम शिंदे के साथ संबंध 25 साल पुराना है. एकाध ऐड की वजह से इसमें खटास आने वाली नहीं है. फडणवीस ने कहा, ‘सीएम और मैं हेलिकॉप्टर से साथ उतरे. एक पत्रकार ने पूछा, आप दोनों एक साथ आए, कैसा लग रहा है? मैं यह बताना चाहता हूं कि हमारा यह साथ 25 सालों का है. हमारी चिंता न करें...That is the bond of fevicol, this friendship won't be damaged said Eknath Shinde...

Read More कांग्रेस नेता नाना पटोले का महायुति पर हमला, महाराष्ट्र में जो सरकार बनी है वह चुनाव आयोग...'

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि, यह महाविकास आघाड़ी की सरकार नहीं है जिसमें इस बात पर भी तनाव पैदा हो जाता था कि कौन पहले भाषण करेगा और कौन बाद में. यह सरकार निजी स्वार्थ के लिए तैयार नहीं हुई है. जनता के जीवन में बदलाव लाने के लिए तैयार हुई है. एकाध विज्ञापन से इस सरकार को आंच नहीं आने वाली. कल आज और कल भी यह साथ कायम रहने वाला है. देवेंद्र फडणवीस ने पिछली सरकार और आज की सरकार के बीच का फर्क बताया. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार थी ‘आपला घरी’, यह सरकार है ‘तुमच्या दारी’. यानी पिछली सरकार अपने घर पर थी, यह सरकार आपके दर पर है...That is the bond of fevicol, this friendship won't be damaged said Eknath Shinde...

Read More महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने कांबली से की मुलाकात...

सीएम एकनाथ शिंदे जब मंच पर भाषण करने आए तो उन्होंने भी यही दोहराया कि उनकी और फडणवीस की दोस्ती तब से है जब वे भी एक विधायक थे और फडणवीस भी. ये 15-20 साल पुरानी है. कोई कितनी भी कोशिश कर ले यह जोड़ी टूटने वाली नहीं है. दोनों साथ चल कर यहां तक आए हैं. यह दोस्ती फेविकॉल का मजबूत जोड़ है, यह कभी टूटेगी नहीं. यह शोले के जय-वीरू की दोस्ती है...That is the bond of fevicol, this friendship won't be damaged said Eknath Shinde...

बीजेपी ने शिंदे की शिवसेना को समझा दिया, भूल दोबारा न हो यह बता दिया

विज्ञापन विवाद को लेकर बीजेपी सूत्रों का कहना है कि जिस विज्ञापन में शिंदे को फडणवीस से ज्यादा लोकप्रिय दिखाने की वजह से दोनों के बीच तनाव पैदा होने की बात की जा रही है, वो सर्वे शिंदे की पार्टी का था. ज़ाहिर है अपने सर्वे में वे अपने नेता को ज्यादा लोकप्रिय दिखाएंगे. लेकिन हमारा सर्वे हमें पता है. किसी भी तीसरे पक्ष से सर्वे करा लीजिए, सच्चाई सामने आ जाएगी कि कौन ज्यादा पॉपुलर है.बीजेपी की ओर से यह दावा किया गया है कि इस घटना को छोड़ दें तो दोनों दलों में बेहद मधुर संबंध हैं. कुछ दिनों पहले बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा मुंबई गए थे, तो शिंदे ने उनकी मेज़बानी की थी...That is the bond of fevicol, this friendship won't be damaged said Eknath Shinde...

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News

शशि थरूर कांग्रेस के कार्यक्रमों से नदारद, दिल्ली रैली में शामिल न होने पर बोले- मेरी तरफ से सब ठीक शशि थरूर कांग्रेस के कार्यक्रमों से नदारद, दिल्ली रैली में शामिल न होने पर बोले- मेरी तरफ से सब ठीक
गोवा नाइट क्लब हादसे पर बॉम्बे हाईकोर्ट सख्त, कहा- किसी न किसी को जवाबदेह ठहराना होगा
मुंबई : 15 जनवरी मतदान; मतगणना: 16 जनवरी को; 29 नगर निगमों में कुल 2,869 सीटों के लिए चुनाव होंगे; 3.48 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे
बदलापुर स्टेशन पर लगभग दो घंटे तक रुकी रही बेंगलुरु एक्सप्रेस; यात्रियों के बीच झड़प, कर्जत की ओर जाने वाली लोकल ट्रेनों में देरी हुई
दहिसर वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर ट्रक ने मोटरसाइकिल को मार दी टक्कर; सिर कुचल जाने से 2 की मौत
ठाणे में ट्रैफिक जाम एक दुष्चक्र; व्यस्त सड़कों पर मैकेनिकल खराबी और ब्रेकडाउन