मुंबई में खाने के बिल को लेकर हुआ था झगड़ा, बर्थडे पार्टी में घुसकर चार दोस्तों ने ले ली जान

Mumbai Youth Killed By Four Friends Over Splitting Rs 10,000 Food Bill On Birthday....

मुंबई में खाने के बिल को लेकर हुआ था झगड़ा, बर्थडे पार्टी में घुसकर चार दोस्तों ने ले ली जान

मुंबई में बर्थडे पार्टी के दौरान चार दोस्तों ने मिलकर पांचवें की हत्या कर दी है. आरोपी तब तक चाकू से वार करते रहे, जब तक कि उनका दोस्त गिरकर जमीन पर तड़पने नहीं लगा. पुलिस ने चारो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से एक हैरान करने वाली खबर आई है. यहां मामूली विवाद में चार दोस्तों ने मिलकर पांचवें की हत्या कर दी. आरोपी पांचवें दोस्त को तब तक चाकू घोंपते रहे, जबतक कि वह जमीन पर गिर नहीं गया. यह वारदात 31 मई की रात मृत युवक के बर्थडे पार्टी के दौरान की है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चारो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. इनमें दो आरोपी बालिग हैं, इसलिए उन्हें अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है. वहीं बाकी दो आरोपियों के नाबालिग होने की वजह से उन्हें बाल सुधार गृह भेजा गया है.,,,Mumbai Youth Killed By Four Friends...

पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसके लिए फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर सबूत जुटाए हैं. पुलिस के मुताबिक मृत युवक साबिर अंसारी (20) का 31 मई को जन्मदिन था. इस मौके पर एक ढाबे पर पार्टी पार्टी का आयोजन किया गया था. इसमें खाने का बिल 10 हजार रुपये का आया था. तय हुआ कि सभी दोस्त मिलकर बिल का भुगतान करेंगे. यह घटना मुंबई में गोवंडी के बैगनवाड़ी का है. आरोप है कि अगले दिन साबिर ने इन चारो दोस्तों से उनके हिस्से की रकम मांगी तो आरोपियों ने ना केवल पैसे देने से मना किया, बल्कि उसे धमकी भी दी.

Read More ठाणे जिले में दौड़ेंगी 113 बसें... चुनाव कार्य के लिए एसटी विभाग तैयार!

download

Read More मीरा रोड में एक कुख्यात चोर को गिरफ्तार...

ऐसे में साबिर ने इसकी जानकारी अपने अन्य दोस्तों को दी और उसी दिन एक और पार्टी का आयोजन किया. इसमें चारो आरोपी युवकों को नहीं बुलाया था. बताया जा रहा है कि इससे यह चारो नाराज हो गए और जबरन इस पार्टी में घुस कर साबिर से बहस करने लगे. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक देखते ही देखते इनकी बहस हिंसक हो गई और चारो आरोपियों ने चाकू निकालकर ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया. आरोपी तब तक चाकू से वार करते रहे, जबतक कि साबिर जमीन पर गिर नहीं गया...Mumbai Youth Killed By Four Friends....

Read More कल्याण रेलवे स्टेशन पर काम पर जाते समय ट्रेन से गिरकर एक पुलिस अधिकारी की मौत !

वहीं मौके पर मौजूद लोग जब तक कुछ समझ पाते और आरोपियों को पकड़ने का प्रयास करते, आरोपी तेजी से निकलकर मौके से फरार हो गए. इसके बाद आनन फानन में साबिर को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल पर मौजूद सभी लोगों के बयान दर्ज करते हुए चारो आरोपियों को हिरासत में लिया है.

Read More मुंबई में लगभग 10,117 मतदान केंद्रों पर हो रहा है मतदान - बीएमसी

पुलिस के मुताबिक इनमें शाहरुख और निसार बालिग हैं. इन्हें अहमदाबाद सेगिरफ्तार किया गया है. वहीं दो अन्य आरोपी नाबालिग हैं. उन्हें मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर बाल सुधार गृह भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल पर पहुंच कर वारदात से संबंधित सबूत जुटाए हैं. पुलिस इस मामले में जल्द से जल्द चार्जशीट अदालत में पेश करने की तैयारी में है.

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News