‘डैम में टॉयलेट करने से तो थूकना बेहतर’, संजय राउत और अजित पवार के बीच फिर दिखी तकरार

Clash between Sanjay Raut and Ajit Pawar again...

‘डैम में टॉयलेट करने से तो थूकना बेहतर’, संजय राउत और अजित पवार के बीच फिर दिखी तकरार

एक बार फिर अजित पवार और संजय राउत के बीच तकरार से महाविकास आघाड़ी के अंदर की दरार दिखाई दे गई. अजित पवार ने राउत को संयम बरतने की सलाह क्या दी, राउत आज उन पर बरस पड़े.

शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत से एक पत्रकार ने सवाल किया था कि सीएम एकनाथ शिंदे के सांसद बेटे श्रीकांत शिंदे ने उद्धव ठाकरे के विदेश दौरे पर कटाक्ष किया है, आपकी क्या प्रतिक्रिया है? संजय राउत ने यह नाम सुनकर जवाब देने के बदले ऑन कैमरा थूक दिया. उन्होंने यह हरकत शुक्रवार को दूसरी बार की. गुरुवार को भी शिंदे गुट के अन्य नेता संजय शिरसाट के हवाले से सवाल किए जाने पर उन्होंने यही किया था. इस पर एनसीपी नेता अजित पवार ने प्रतिक्रिया दी कि हर किसी को अपने व्यवहार में संयम बरतने की जरूरत है....Sanjay Raut vs Ajit Pawar...

एनसीपी नेता अजित पवार के इस बयान से संजय राउत को मिर्ची लग गई. आज (3 जून, शनिवार) त्र्यंबकेश्वर जाते वक्त नासिक में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंंने अजित पवार पर हमले करते हुए कहा कि, ‘डैम में मूXX से तो अच्छा थूकना है. संयम तो रखना चाहिए, बात सही है. लेकिन जिसकी जलती है, उसे बात खलती है.’.Sanjay Raut vs Ajit Pawar...

Read More महाराष्ट्र : धड़ल्ले से हो रहा पॉलिथीन बैग का उपयोग... बंदी के बावजूद नियमों की अनदेखी

sanjay-raut-ajit-pawar

Read More 15 अगस्त को पूरे महाराष्ट्र में मौली जुलूस निकाला जाएगा

दरअसल संजय राउत अजित पवार के एक पुराने बयान का याद दिला गए. एनसीपी-कांग्रेस की सरकार के कार्यकाल में जब महाराष्ट्र में सूखा पड़ा था तो किसानों की दुर्दशा पर किए जाने वाले सवाल को लेकर उन्होंने कहा था कि, ‘बारिश नहीं हो रही है तो क्या करूं, मूX दूं?’

Read More पनवेल नगर निगम ने फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ शुरू की कार्रवाई 

इसके बाद पत्रकार फिर अजित पवार के पास पहुंचे और उनसे प्रतिक्रिया मांगी तो अजित पवार ने जवाब में कहा कि, ‘संजय राउत की बातों से मुझे फर्क नहीं पड़ता. उनके बयान मेरे जिस्मों पर सूई की तरह नहीं चुभते. मुझे इस बारे में और कुछ नहीं कहना है. नो कमेंट्स.वो बड़े आदमी हैं. उनका मैं आदर करता हूं. लोकतंत्र में वो क्या बोलें, उनका अधिकार है. मैं उसका आदर करता हूं.’ संजय राउत और अजित पवार महाविकास आघाड़ी में पार्टनर्स हैं. इसके बावजूद दोनों में तकरार की खबरें अक्सर सामने आती रही हैं.....Sanjay Raut vs Ajit Pawar...

Read More कल्याण : महिला रिसेप्शनिस्ट पर हमला और गाली-गलौज; व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज

कुछ महीने पहले जब अजित पवार के बीजेपी में जाने की चर्चा शुरू हुई थी, तब इस चर्चा को तूल संजय राउत के बयानों और लेखों ने दिया था. उन्होंने कहा था कि बीजेपी ईडी, सीबीआई का डर दिखा कर और लालच देकर एनसीपी को तोड़ने की कोशिश कर रही है. यानी राउत ने अजित पवार के बीजेपी के संपर्क में होने की खबर पर मुहर लगाई थी. इस पर अजित पवार ने भड़कते हुए कहा था कि वे जिस पार्टी के हैं, उसी पार्टी के प्रवक्ता रहें, दूसरी पार्टी में अपनी नाक न घुसाएं. इस पर संजय राउत ने कहा था कि वे महाविकास आघाड़ी के चौकीदार हैं. अजित पवार के कहने पर वे चुप होने वाले नहीं हैं. वे शरद पवार की बातें सुनेंगे, उनकी नहीं.

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News