समंदर किनारे बैग में मिली लड़की की सिर कटी लाश, हाथ पर डमरु-त्रिशूल और ॐ का है निशान

Girl's headless dead body found in a bag on the beach, Damru-Trishul and Om mark on hand

समंदर किनारे बैग में मिली लड़की की सिर कटी लाश, हाथ पर डमरु-त्रिशूल और ॐ का है निशान

लड़की ने चॉकलेटी रंग का हाफ टी शर्ट पहना हुआ है जिस पर BE YOURSELF लिखा है. इसके अलावा लड़की ने हाफ पैंट पहना हुआ है. पुलिस के मुताबिक,लड़की की लाश सुबह 8 बजे के करीब मिली.

महाराष्ट्र के भायंदर के पश्चिम के उत्तन इलाके में समुद्र तट पर एक ट्रैवल बैग में एक लड़की की सिर कटी लाश मिली है. लड़की की बॉडी के दो हिस्से किए गए हैं. पुलिस नेशुक्रवार सुबह करीब 8:00 बजे शव बरामद किया. पुलिस के मुताबिक,उत्तन में मिली लडक़ी का सिर्फ सर नहीं काटा गया है बल्कि उसके शरीर के भी दो हिस्से किये गए हैंं. लड़की के पैर बंधे थे. बैग में मेकअप किट और हाथ पर डमरू त्रिशूल और रक्षा बांधी हुई....Girl's headless dead body found in a bag on the beach...

avw1agb2o5ukpwqu_1685692805

Read More नासिक जिला अस्पताल में बच्चों की अदला-बदली... गुस्साए परिवार ने किया हंगामा

पुलिस के अनुसार, उत्तन में जिस 20 से 25 साल की युवती की बॉडी मिली है उसके सिर को अलग किया गया था, साथ ही शरीर को भी दो हिस्सों में काटा गया था, और लाश को एक बैग में भरकर फेंका गया था. युवती का पैर रस्सी से बंधा हुआ है. युवती के दाहिने हाथ पर पर ॐ लिखा है. त्रिशूल और डमरू का टैटू बनाया गया है. लाल रंग का रक्षा भी दाहिने हाथ मे बांधा गया है. बाए हाथ में एक सफेद रंग का कड़ा है जिससे ये अनुमान लगाया जा रहा है की लड़की हिन्दू है....Girl's headless dead body found in a bag on the beach...

Read More बीजेपी ने पहली सूची में 99 विधानसभा सीटों के प्रत्याशी तय किए

लड़की ने चॉकलेटी रंग का हाफ टी शर्ट पहना हुआ है जिस पर BE YOURSELF लिखा है. इसके अलावा लड़की ने हाफ पैंट पहना हुआ है. पुलिस के मुताबिक,लड़की की लाश सुबह 8 बजे के करीब मिली.इस मामले में उत्तन पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया है. समाचार लिखे जाने तक लड़की की शिनाख्त नहीं हो पाई है....Girl's headless dead body found in a bag on the beach....

Read More महाराष्ट्र में 'बड़ा भाई' रहेगी कांग्रेस... 115 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

 

Read More विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों में तैयारी तेज... बांद्रा वेस्ट में आशीष शेलार बनाम राजेश शर्मा के बीच होगा घमासान

 

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News