चोरी करता, फ्लाइट से अपने गांव जाता, फिर आ जाता मुंबई, बिहार के रहने वाले अजब चोर की गजब कहानी

Story of a strange thief from Bihar...

चोरी करता, फ्लाइट से अपने गांव जाता, फिर आ जाता मुंबई, बिहार के रहने वाले अजब चोर की गजब कहानी

मुंबई में चोरी का अजब मामला सामने आया है। मलबार हिल पुलिस ने 27 साल के गुड्डू महेतो को 20 लाख रुपये कीमत की गोल्ड चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। गुड्डू एक फैशन डिजाइनर के यहां कुक का काम करता था। उसने चोरी की रकम से बिहार में अपने घर को रेनोवेशन करवा लिया था।

मुंबई: महाराष्‍ट्र की राजधानी मुंबई में चोरी का अजब मामला सामने आया है। मलबार हिल पुलिस ने 27 साल के गुड्डू महेतो को 20 लाख रुपये कीमत की गोल्ड चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। गुड्डू एक फैशन डिजाइनर के यहां कुक का काम करता था। उसने चोरी की रकम से बिहार में अपने घर को रेनोवेशन करवा लिया था...Story of a strange thief from Bihar...

images (1)

Read More ठाणे में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी पर बड़ी कार्रवाई... 7,000 वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबित

मलबार हिल पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी के अनुसार, महतो पिछले दस सालों से शिकायतकर्ता के घर पर काम कर रहा था। उसकी शादी होनी थी, इसलिए वह अपने घर का रेनोवेशन करना चाहता था, इसलिए उसने फैशन डिजाइनर के घर से धीरे-धीरे गोल्ड चोरी करना शुरू कर दिया। फरवरी महीने में उसने नौकरी छोड़ दी। मार्च के पहले सप्ताह में फैशन डिजाइनर को पता चला कि उसके घर से कुछ सोने के गहने गायब हैं। इसके बाद उसने मलबार हिल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई...Story of a strange thief from Bihar...
 
पुलिस ने टैक्निकल सर्विलेंस से आरोपी को ट्रेस किया। जांच में यह बात भी सामने आई कि आरोपी ने बिहार के लिए मुंबई से कई बार फ्लाइट पकड़ी। पुलिस ने आरोपी के पास से 17 लाख रुपये बरामद किए हैं...Story of a strange thief from Bihar...