दिल्ली के इस रेस्तरां की स्कीम, ‘दो हजार नोट लाएं और खाएं 3000 का खाना’

Scheme of the restaurant in Delhi, 'Bring two thousand notes and eat food worth 3000'

दिल्ली के इस रेस्तरां की स्कीम, ‘दो हजार नोट लाएं और खाएं 3000 का खाना’

दिल्ली में वीकेंड पर कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो 2000 रुपए का नोट लेकर आइए और खाइए यहां स्वादिष्ट खाना। एक रेस्तरां में लोगों को 3000 हजार का खाना खिला रहे हैं।

साल 2016 के नवंबर महीने में हुई नोटबंदी की घोषणा ने लगभग पूरे देश में हलचल मचा दी थी। उस दौरान हर एक व्यक्ति बैंक की लाइन में लगकर नोट बदलवाने में लगा हुआ था। लेकिन ये स्थिति अब फिर से देखने को मिल रही है, जब से रिजर्व बैंक ने 2000 के नोट को बंद करने का फैसला सुनाया है, तब से हर कोई इस नोट को बैंक में लिए घूम रहा है।

परेशानी की बात तो ये है, अब तो दुकानदार, सब्जी वाले हर किसी ने इस नोट को लेने से मना कर दिया है। लेकिन हां दिल्ली की एक जगह है, जहां आप सभी 2000 हजार का नोट ले जा सकते हैं। इस रेस्तरां ने एक खास स्कीम निकाली है, जिसमें आपको इस नोट के बदले में 3 हजार रुपए का खाना खिलाया जाएगा। दिलचस्प है न? चलिए आपको इस स्कीम और रेस्तरां के बारे में बताते हैं...Scheme of the restaurant in Delhi....

Read More मुंबई: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के बयान पर संदीप देशपांडे ने किया पलटवार

delhi-connaught-place-restaurant-giving-2000-note-benefits-2000-ka-note-kaise-change-kare-100641977

नई दिल्ली की फेमस जगह कनॉट प्लेस में स्थित अडोर 2.1 नाम का एक रेस्तरां है, जिन्होंने इस स्कीम को लेकर एक टैगलाइन भी दी है ‘अब दुविधा में भी सुविधा है’. इस स्कीम के चलते आप दो हजार का नोट बैंक में ले जाने के बजाए, यहां ले जा सकते हैं। इस नोट के बदले रेस्तरां आपको तीन हजार रुपए का खाना और ड्रिंक देगा। इतने पैसों में आप कुछ फूड्स एंड ड्रिंक्स में कुछ भी ले सकते हैं। मतलब इस स्कीम की मदद से आपका 2 हजार का नोट भी आसानी से चल जाएगा और अपना बढ़िया वीकेंड भी बिता सकते हैं। बता दें, इनकी ये स्कीम 31 जुलाई तक ही वैलिड है...Scheme of the restaurant in Delhi...

यही नहीं, अगर आप इस रेस्तरां में 2 हजार के 5 नोट यानी 10 हजार रुपए इस रेस्तरां में लेकर जाते हैं, तो आपको प्रिविलेज मेंबरशिप कार्ड भी मिल सकता है। इस कार्ड से आप 20 हजार रुपए का आर्डर साल के अंदर में कर सकते हैं। मतलब आपको 50 प्रतिशत का अच्छा-खासा डिस्काउंट मिल जाएगा। अधिक जानकारी या और डिस्काउंट के लिए आप इस रेस्तरां से संपर्क कर सकते हैं। लोकेशन - N -55-56 और 88-89, आउटर सर्कल, कनॉट प्लेस, नई दिल्ली - 110001, फोन: 9811766888....Scheme of the restaurant in Delhi..

 

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News