मरीन ड्राइव पर पब्लिक टॉयलेट बनाने का विरोध शुरू, स्थानीय नागरिकों ने कहा- बीएमसी के खिलाफ निकालेंगे मोर्चा

Protest against the construction of public toilet on Marine Drive....

मरीन ड्राइव पर पब्लिक टॉयलेट बनाने का विरोध शुरू, स्थानीय नागरिकों ने कहा- बीएमसी के खिलाफ निकालेंगे मोर्चा

मुंबई के क्वीन नेकलेस यानी मरीन ड्राइव पर बीएमसी द्वारा पब्लिक टॉयलेट बनाये जाने का विरोध अब स्थानीय नागरिकों द्वारा शरू किया गया है। नागरिकों का कहना है कि अगर जरूरत पड़ी तो हम बीएमसी के खिलाफ मोर्चा भी निकालेंगे। उनका कहना है कि टॉयलेट की वजह से आपराधिक लोगों का जमावड़ा लगेगा और खूबसूरती पर भी असर होगा।

मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के मरीन ड्राइव पर बीएमसी द्वारा बनाये जा रहे टॉयलेट का अब विरोध शुरू हो चुका है। यह विरोध स्थानीय नागरिकों द्वारा किया जा रहा है। बीएमसी द्वारा यह टॉयलेट मरीन ड्राइव के नरीमन पॉइंट वाले छोर पर बनाया जा रहा है। नागरिकों का कहना है कि टॉयलेट की वजह से जगह का हेरिटेज लुक जायेगा। साथ ही असामाजिक तत्वों के भी इकठ्ठा होने की आशंका रहेगी। बीएमसी ने यह कवायद तब शुरू की है जब मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इलाके का दौरा किया था। इसी दौरान उन्होंने बीएमसी अधिकारियों को हर एक किलोमीटर पर पब्लिक टॉयलेट बनाने का आदेश दिया था।माना जा रहा है कि बीएमसी पब्लिक टॉयलेट के साथ साथ वीविंग डेक और सी साइड प्लाजा का भी निर्माण करेगी। जैसे बीएमसी ने दादर और गिरगांव चौपाटी पर बनाया है। लोकल रेसिडेंट संगठन ने यह मुद्दा उठाया है...Protest against the construction of public toilet on Marine Drive....

मरीन ड्राइव सिटीजन एसोसिएशन के अशोक गुप्ता ने बीएमसी के ए वार्ड के अधिकारी को स सम्बन्ध में पत्र लिखा है। उन्होंने हमें पत्र में लिखा है कि हमें पर्यटकों के लिए टॉयलेट बनाने से कोई तकलीफ नहीं है लेकिन जगहों का चुनाव टॉयलेट के लिए किया गया है। उससे हमें आपत्ति है। उन्होंने यह मांग भी की है कि बीएमसी द्वारा ऐसा कोई भी कदम उठाये जाने के दौरान स्थानीय नागरिकों को भी विश्वास में लेना चाहिए। ताकि हमारी सलाह भी ली जा सके और संसाधनों का उचित उपयोग हो सके। इसके साथ ही लोगों को कोई तकलीफ न होने पाए...Protest against the construction of public toilet on Marine Drive....

Read More मुंबई: 12 साल की बांग्लादेशी लड़की से 200 से अधिक पुरुषों द्वारा यौन शोषण

marine-drive-toilet-issue-100613743

Read More मुंबई : माकपा को 20 अगस्त को "शांतिपूर्ण सभा" आयोजित करने की अनुमति

मरीन ड्राइव एसोसिएशन के एक अन्य सदस्य सुरेश छाबरिया ने कहा कि प्रोमेनेड पर टॉयलेट बनाया जायेगा तो उस इसकी खूबसूरती को कम करेगा और आँखों में चुभेगा भी। हमें इस बात का भी डर है कि कहीं यह टॉयलेट आपराधिक किस्म के लोगों के लिए एक पनाहगाह न बन जाये। उन्होंने कहा कि अगर जरुरत पडी तो हम बीएमसी के खिलाफ मोर्चा भी निकालेंगे। बीएमसी के इस प्लान की वजह से इलाके की खूबरसूरती पर असर पड़ेगा। वहीं एक और स्थानीय निवासी गजानन घोलटकर ने कहा कि प्रोमेनेड के ढाई सौ मीटर आगे ही एक टॉयलेट है। ऐसे में एक्स्ट्रा टॉयलेट की क्या जरुरत है...Protest against the construction of public toilet on Marine Drive....

Read More ठाणे : 15.9 किलोग्राम एमडी पाउडर रखने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

हालांकि, इस मामले में बीएमसी के अधिकारी शिवदास गुरव ने कहा कि सीएसआर फंड से एक और टॉयलेट बनाया जा रहा है। जो पहले से मौजूद एक टॉयलेट से कुछ दूरी पर होगा। उन्होंने बताया कि स्थानीय नागरिकों ने पहले टॉयलेट से बदबू आने की शिकायत की थी। जिसे बाद में सही कर दिया गया था।

Read More मुंबई: कांग्रेस पार्टी पर " झूठा प्रचार " और भारत के चुनाव आयोग को निशाना बनाने का आरोप - केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News