रामनगरी अयोध्या में सरयू नदी पर चलेगा 5 स्टार क्रूज, सफर में मिलेंगी ये स्‍पेशल सुविधाएं

Ayodhya: Luxury cruise service to start on Saryu river...

रामनगरी अयोध्या में सरयू नदी पर चलेगा 5 स्टार क्रूज, सफर में मिलेंगी ये स्‍पेशल सुविधाएं

भगवान शिव की नगरी काशी में गंगा नदी में चलाए गए आलीशान क्रूज जैसा ही क्रूज भगवान राम की नगरी अयोध्या में चलाने की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त होने के बाद से प्रदेश सरकार ने अयोध्‍या को वैश्विक पटल पर एक प्रमुख धार्मिक स्थल के तौर उभारने की योजना बनाई है. क्रूज भी इसी प्‍लान का एक हिस्‍सा है...

भगवान राम की नगरी अयोध्या सज रही है. यहां के मठ-मंदिरों का जीर्णोद्धार हो रहा है. त्रेता की अयोध्या का सपना साकार हो रहा है. धार्मिक दृष्टिकोण के साथ-साथ अयोध्या को पर्यटन के लिहाज से भी विकसित किया जा रहा है. अब सरयू नदी में पर्यटक पुष्पक विमान का लुफ्त उठाया जा सकेगा. दुबई की तर्ज पर सरयू में भी क्रूज़ चलाने की तैयारी है.

दुबई के मरीन की तर्ज पर अयोध्या में क्रूज़ संचालन करने की योजना अगले माह से मूर्त रूप लेगी. इस क्रूज़ की खास बात है कि यह अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. अयोध्या आने वाले पर्यटक और श्रद्धालु क्रूज में रहने के साथ-साथ सरयू की जलधारा में विभिन्न व्यंजनों का स्वाद भी लेंगे...Luxury cruise service to start on Saryu river...

Read More अयोध्या : मोहन भागवत के बयानों पर अवधेश प्रसाद का पलटवार, बोले- समाज को बांटने का काम कर रहे संघ के लोग

Ayodhya_1200-2

नया घाट से लेकर गुप्तार घाट तक लगभग 15 किलोमीटर के क्षेत्र में यह क्रूज़ चलाया जाएगा. एक बार में डेढ़ सौ पर्यटक बैठ कर इसका आनंद ले सकेंगे. साथ ही, इसमें आठ से 12 कमरे होंगे. इस क्रूज़ में फाइव स्टार होटल जैसी सुविधा मिलेगी. हर ट्रिप में 15 मिनट का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा...Luxury cruise service to start on Saryu river...

इसके अलावा, अयोध्या की संस्कृति और सभ्यता को ऑडियो तथा वीडियो के माध्यम से क्रूज़ में सफर कर रहे पर्यटक और श्रद्धालुओं को रूबरू कराया जाएगा. भगवान राम के जीवन पर आधारित एक लघु कथा का विवरण भी किया जाएगा ताकि प्रभु राम, अयोध्या की संस्कृति और सभ्यता को देश व दुनिया के लोग जान सकें. पर्यटन विभाग की मानें तो दीपोत्सव तक अयोध्या आने वाले पर्यटक के लिए यह सुविधा प्रारंभ कर दी जाएगी...Luxury cruise service to start on Saryu river...