एजाज खान को ड्रग केस में मिली जमानत, आर्थर जेल से आज होंगे रिहा

Bigg Boss 7's Ajaz Khan granted bail, to walk out of jail on Friday after two years of imprisonment

 एजाज खान को ड्रग केस में मिली जमानत, आर्थर जेल से आज होंगे रिहा

बिग बॉस फेम और एक्टर एजाज खान पिछले दो साल से ड्रग केस में जेल में बंद थे. लेकिन अब उनकी जमानत याचिका को कोर्ट ने मंजूरी दे दी है. आज एजाज रिहा हो रहे हैं.

टीवी के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 7' से घर-घर में प्रसिद्ध हुए एजाज खान को 2021 में एक ड्रग केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा मुंबई हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया गया था. उन्हें एनसीबी द्वारा मार्च 2021 में अल्प्राजोलम नामक ड्रग्स की 31 गोलियों के साथ गिरफ्तार किया गया था, जिसका कुल वजन 4.5 ग्राम था. इसके बाद अभिनेता को मुंबई की आर्थर रोड जेल में कैद कर लिया गया था।एजाज खान पर एनसीबी द्वारा ड्रग पेडलर्स शादाब बटाटा के साथ शामिल होने का आरोप लगाया था और इसकी चलते उन्हें गिरफ्तार भी किया था. कोर्ट में एजाज पर आरोप लगाते हुए ये भी कहा गया था कि उन्होंने न केवल ड्रग्स खरीदा बल्कि उनका सेवन भी किया...Bigg Boss fame Ajaz Khan gets bail in drug case...

Ajaz-Khan

Read More मुंबई : 15 साल की नाबालिग लड़की से दुष्कर्म ; 23 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार

लेकिन अब उनके लिए राहत की खबर सामने आई है. दो साल के लंबे इंतजार के बाद एजाज को जमानत दे दी गई है. एजाज के परिवार के लिए आज बड़ा दिन है. एक्टर का परिवार दो साल से उनकी जमानत के लिए केस लड़ रहा था और याचिका दर्ज करवा रहाथा. लेकिन 2022 में बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक्टर की जमानत के लिए साफ मना कर दिया था. कोर्ट ने एजाज के परिवार का याचिका को खारिज करते हुए कहा था कि एक्टर के खिलाफ दर्ज किए गए आरोप में उनके शामिल होने के साफ संकेत हैं...Bigg Boss fame Ajaz Khan gets bail in drug case...

Read More मुंबई : 66 वर्षीय रिक्शा चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाई; एक व्यक्ति की मौत और तीन घायल

जांच में ये भी पता चला कि एजाज ने पैसों का लेन-देन भी किया था. जिसके चलते अवैश तस्वकरी और ड्रग्स खरीदा गया था. लेकिन अब दो साल बाद एजाज की जमानत याचिका को मान लिया गया है. एक्टर आज दो साल बाद अपने घर की शक्ल देंखेंगे. मिली जानकारी के अनुसार आज यानी 19 मई को शाम 6 बजकर 40 मिनट पर एजाज खान को रिहा किया जाएगा. इस दौरान एक्टर का परिवार वहां मौजूद रहेगा. एजाज का परिवार इस पल के लिए कब से इंतजार कर रहा था...Bigg Boss fame Ajaz Khan gets bail in drug case...
Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News