तालिबानी नेताओं की काबुल में चल रही थी मीटिंग, अचानक होने लगी हाथापाई...

Meeting of Taliban leaders was going on in Kabul, suddenly a scuffle started...

तालिबानी नेताओं की काबुल में चल रही थी मीटिंग, अचानक होने लगी हाथापाई...

साल 2021 से अफगानिस्‍तान की सत्‍ता पर काबिज कट्टर इस्‍लामिक संगठन 'तालिबान' की बैठक के दौरान शुक्रवार सुबह विवाद हो गया. यहां राजधानी काबुल में तालिबान की कैबिनेट स्तर की बैठक चल रही थी, उसी दौरान हाथापाई हो गई. यह मामला दुनियाभर में सुर्खियों में आ गया है.

साल 2021 से अफगानिस्‍तान की सत्‍ता पर काबिज कट्टर इस्‍लामिक संगठन 'तालिबान' की बैठक के दौरान शुक्रवार सुबह विवाद हो गया. यहां राजधानी काबुल में तालिबान की कैबिनेट स्तर की बैठक चल रही थी, उसी दौरान हाथापाई हो गई. यह मामला दुनियाभर में सुर्खियों में आ गया है.  अफगान-तालिबान काबुल की सत्‍ता में आने के बाद से ही अपने सख्‍त रवैये के चलते चर्चा में है, हाल ही में इसकी हुकूमत के कुछ फैसलों से यह माना जा रहा था कि तालिबान का रवैया नरम होने लगा है, लेकिन बैठक के दौरान आपस में ही वाद-विवाद हुआ और हाथापाई की घटना इस बात को झुठलाती है कि तालिबानी नेता संयमी हैं.

तालिबानी कार्यकर्ता हर वक्‍त बंदूकें लिए नजर आते हैं और इन्‍हें बेहद हिंसक प्रवृत्ति का माना जाता है. ये लोग शरिया कानून के पक्षधर हैं, जिसमें महिलाओं के अधिकार बेहद सीमित होते हैं और उन्‍हें छोटी-छोटी बात के लिए भी प्रताड़ना झेलनी पड़ती है. वहीं, लोगों को इस्‍लामी मान्‍यताओं से इतर कुछ करने की आजादी नहीं दी जाती, उन पर अत्‍याचार किए जाते हैं. हाल में जब मार्च के ही महीने में दुनियाभर में 'विमेंस डे' मनाया जा रहा था, तो पहली बार तालिबानी हुकूमत में महिलाओं को टीवी पर शो के पैनल में आने की इजाजत दी गई, लेकिन वे पूरी तरह कपड़ों से ढकी हुई थीं. उनका चेहरा भी नहीं दिख रहा था. इसके अलावा उन्‍हें महिला-अधिकारों पर तालिबान के नियम-कायदों के अनुसार ही बोलने की अनुमति दी गई थी. 

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News

 मुंबई : आवारा कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया और उसके कंधे पर काट लिया; स्कूल सिक्योरिटी गार्ड घायल  मुंबई : आवारा कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया और उसके कंधे पर काट लिया; स्कूल सिक्योरिटी गार्ड घायल 
सुप्रीम कोर्ट ने केरल HC के आदेश पर लगाई रोक, मुनंबम जमीन विवाद में यथास्थिति बरकरार रखने का दिया निर्देश
नई दिल्ली : चार साल तक केंद्रीय कर्मियों-पेंशनरों को होगा 10% का आर्थिक नुकसान, सैलरी पर पड़ सकता है असर
राज्य सरकार ने बाबुलनाथ मंदिर कॉम्प्लेक्स के एक हिस्से की ज़मीन की लीज़ को 30 साल के लिए मामूली 1 पर रिन्यू कर दिया
नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट; यात्रियों का स्वागत मराठा योद्धा राजा छत्रपति शिवाजी की 12 फुट की मूर्ति से होगा
मुंबई : ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर एक तेज़ रफ़्तार टेम्पो ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी, मौत