महाराष्ट्र/ गोंदिया शहर के कृषि महाविद्यालय परिसर में हत्या... शव को पेड़ से लटकाया

Maharashtra / Murdered in Agriculture College campus of Gondia city... Dead body was hanged from tree

महाराष्ट्र/  गोंदिया शहर के कृषि महाविद्यालय परिसर में हत्या... शव को पेड़ से लटकाया

हिवरा स्थित राजकीय कृषि महाविद्यालय के पास वन विभाग की खुली जगह में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। इसी बीच कहा जा रहा है कि उसके गले पर चोट के निशान मिले हैं, इसलिए इसे युवक की हत्या की गई है ऐसा बताया जा रहा है।  ऐसे में अब इस संबंध में रामनगर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है। ऐसे में अब इस गोंदिया में मारे गए युवक का नाम संदीप भाऊलाल चिखलोंडे  है।

महाराष्ट्र : महाराष्ट्र में हिवरा स्थित राजकीय कृषि महाविद्यालय के पास वन विभाग की खुली जगह में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। इसी बीच कहा जा रहा है कि उसके गले पर चोट के निशान मिले हैं, इसलिए इसे युवक की हत्या की गई है ऐसा बताया जा रहा है।  ऐसे में अब इस संबंध में रामनगर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है। ऐसे में अब इस गोंदिया में मारे गए युवक का नाम संदीप भाऊलाल चिखलोंडे  है।

रामनगर थाना अंतर्गत राजकीय कृषि महाविद्यालय हिवरा के समीप वन विभाग के खुले स्थान में दूध ले जा रहे लोगों को संदीप चिखलोंडे का शव पेड़ से लटका मिला। इसकी सूचना उमेश ओंकार माहुले, नि. हिवरा ने पुलिस पाटिल विनोद नंदेश्वर को दी। बता दें कि नंदेश्वर ने जाकर सुनिश्चित किया तो देखा कि वन विभाग के खुले स्थान में एक पेड़ से शव लटका हुआ है। इस घटना को लेकर रामनगर पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Read More पुणे : साइबर अपराधियों ने पीड़ितों के विभिन्न बैंक खातों से ₹58 लाख की राशि उड़ा ली

संदीप चिखलोंडे की गर्दन पर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई। फिर उसकी गर्दन को मफलर की तरह कपड़े से बांधकर पेड़ से लटका दिया। उसकी गर्दन किसी धारदार हथियार से कटी हुई थी और हर तरफ खून सड़ रहा था। ऐसे में अब इस हत्या को लेकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि संदीप के हत्यारे परिचित हो सकते हैं। इसके लिए आरोपी की तलाश के लिए रामनगर पुलिस और स्थानीय क्राइम ब्रांच पुलिस की दो टीमें गठित की गई हैं। आरोपी के पकड़े जाने के बाद ही हत्या की यह गुत्थी सुलझेगी। फ़िलहाल इस हत्या से गोंदिया में सनसनी मचा दी है। 

Read More मुंबई को केंद्र शासित प्रदेश बनाने की मांग पर आदित्य ठाकरे ने कांग्रेस के विधायक लक्ष्मण सावदी की आलोचना की

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News

 मुंबई : आवारा कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया और उसके कंधे पर काट लिया; स्कूल सिक्योरिटी गार्ड घायल  मुंबई : आवारा कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया और उसके कंधे पर काट लिया; स्कूल सिक्योरिटी गार्ड घायल 
सुप्रीम कोर्ट ने केरल HC के आदेश पर लगाई रोक, मुनंबम जमीन विवाद में यथास्थिति बरकरार रखने का दिया निर्देश
नई दिल्ली : चार साल तक केंद्रीय कर्मियों-पेंशनरों को होगा 10% का आर्थिक नुकसान, सैलरी पर पड़ सकता है असर
राज्य सरकार ने बाबुलनाथ मंदिर कॉम्प्लेक्स के एक हिस्से की ज़मीन की लीज़ को 30 साल के लिए मामूली 1 पर रिन्यू कर दिया
नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट; यात्रियों का स्वागत मराठा योद्धा राजा छत्रपति शिवाजी की 12 फुट की मूर्ति से होगा
मुंबई : ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर एक तेज़ रफ़्तार टेम्पो ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी, मौत