आयुष्मान ने जारी किया ड्रीम गर्ल-2 का नया टीजर

Ayushmann released the new teaser of Dream Girl-2

आयुष्मान ने जारी किया ड्रीम गर्ल-2 का नया टीजर

आयुष्मान खुराना हिन्दी सिनेमा में अपने अभिनय के एक अलग पहचान रखते हैं। वर्ष 2019 में उनकी फिल्म ड्रीम गर्ल का प्रदर्शन हुआ था, जिसे दर्शकों ने खासा पसन्द किया था। अब इस वर्ष उनकी फिल्म ड्रीम गर्ल-2 का प्रदर्शन होने जा रहा है। यह फिल्म आगामी 7 जुलाई को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। इस फिल्म का नया टीजर होली के मौके पर जारी कर दिया गया है, जो दर्शकों को अपने साथ जोडऩे में सफल हुआ है। इससे पूर्व इसका एक टीजर 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे पर प्रदर्शित किया गया था।

आयुष्मान खुराना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फिल्म ड्रीम गर्ल 2 का नया टीजर रिलीज किया है। टीजर में पूजा के रोल में आयुष्मान खुराना कहते हैं, पूजा बोल रही हूं, आप कौन? दूसरी तरफ से रणबीर कपूर की आवाज आती है, तुमने मेरी आवाज पहचानी नहीं। पूजा कहती हैं, पहचान लिया, एक नंबर के झूठे हो तुम शादी के वादा मुझसे और शादी किसी और से। रणबीर कपूर की आवाज आती है, सब अफवाह है। तभी कोई महिला पूछती है, किससे बात कर रहे हो। रणबीर कपूर की आवाज आती है, कोई नहीं, बठिंडा वाली बुआ हैं। पूजा कहती हैं, झूठे, मक्कार मिल कब रहे हो। रणबीर कपूर की आवाज आती है, मिलकर समझाता हूं, होली पर आ रहा हूं, तुम्हें रंग लगाने। पूजा कहती हैं, मैं सात जुलाई को आ रही हूं, अपना रंग दिखाने। अच्छा सुनो, आना जरूर फैमिली के साथ। रणबीर कपूर की आवाज आती है, फैमिली के साथ? पूजा कहती हैं, हां, कपूर के बिना पूजा कैसे होगी।

Read More बोरीवली इलाके में स्कूल से घर जा रहे छात्र की सड़क दुर्घटना में मृत्यु...

आयुष्मान खुराना फिल्म ड्रीम गर्ल में भी पूजा नाम की लडक़ी की आवाज निकालकर लोगों से फोन पर बात करते थे। इस फिल्म में उनके साथ नुसरत भरूचा नजर आई थीं। फिल्म ड्रीम गर्ल 2 में अनन्या पांडे नजर आने वाली हैं। राज शांडिल्य ही ड्रीम गर्ल 2 का निर्देशन कर रहे हैं। पहली फिल्म का निर्देशन भी उन्हीं का था।

Read More धारावी में अवैध मस्जिद निर्माण हटाने गई बीएमसी की टीम वापस लौटी, 4-5 दिन का दिया गया समय

Related Posts

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News