कॉलेज के छात्रों को करता था ड्रग सप्लाई पुलिस ने पकड़ा पेट्रोलिंग के दौरान
ज़ेन सय्यद
मुंबई के बांद्रा एन्टी नारकोटिक सेल को मिली एक और सफलता बांद्रा anc ने पकड़ा 16 किलो गांजा जिसकी कीमत तकरीबन 3,20,000 बताई जारही है । पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी को पकड़ने के बाद पता चला है कि ये एक व्हाट्सएप्प मैसेंजर के ज़रिए से कॉलेज के छात्र को टारगेट करते थे और उन्हें ये गांजा बेचा करते थे इसी तरह आरोपी ने व्हाट्सएप्प पे अलग अलग कॉलेज के ग्रुप भी बनाया था और इस मद्धियं से वो गंजे की तस्करी करा करते थे । आरोपी का नाम अरमान शौकत शेख जिसकी उम्र तकरीबन 20 साल है और उसके पास से 16 किलो गांजा जिसकी कीमत लगभग 3,20,000 है और दूसरे आरोपी सुनील राजदेव जिसकी उम्र 29 साल जिसके पास से तकरीबन 9 किलो मारिजुना मिला है जिसकी कीमत 1,80,000 है । पुलिस ने इन दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 8(c) और R/W 20 (B) NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है
इन आरोपी को पकड़ा है अंडर सुपरविजन डीसीपी शिवदीप लांडे , एपीआई मराठे , एपीआई विशाल खैरे , एपीआई सुशांत बंदगर और उनके स्टाफ

