महाराष्ट्र में उर्फी जावेद और दीपिका पादुकोण को छोड़कर और कोई मुद्दे नहीं बचे- संजय राउत
There are no issues left in Maharashtra except Urfi Javed and Deepika Padukone – Sanjay Raut

एक्ट्रेस उर्फी जावेद अक्सर ही किसी ना किसी वजह से सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं। अपने अतरंगी फैशन के लिए मशहूर उर्फी इन दिनों बीजेपी नेता चित्रा वाघ के साथ विवादों को लेकर चर्चा में हैं। वहीं शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘पठान’ पर भी काफी घमाशान मचा हुआ है।
एक्ट्रेस उर्फी जावेद अक्सर ही किसी ना किसी वजह से सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं। अपने अतरंगी फैशन के लिए मशहूर उर्फी इन दिनों बीजेपी नेता चित्रा वाघ के साथ विवादों को लेकर चर्चा में हैं। वहीं शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘पठान’ पर भी काफी घमाशान मचा हुआ है। सोशल मीडिया पर फिल्म के बॉयकॉट की मांग की जा रही है। तो फिल्म के गाने ‘बेशर्म रंग’ में दीपिका पादुकोण की भगवा बिकिनी पर आपत्ति जताई जा रही थी।
जिसके बाद सेंसर बोर्ड ने गाने से कई सीन हटाने के सुझाव दिए थे इन दोनों की मुद्दों पर बीजेपी की ओर से काफी टिप्पणियां की गई हैं। अब इन मुद्दों पर शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि देश में उर्फी जावेद के कपड़े और दीपिका पादुकोण की बिकिनी के अलावा और मुद्दे भी हैं देश में, उन पर ध्यान दें।
शिवसेना सांसद संजय राउत ने पार्टी के मुखपत्र सामना के लिए अपने साप्ताहिक कॉलम ‘रोकटोक’ में लिखा कि ‘उर्फी जावेद को तब तक कोई नहीं जानता था, जब तक बीजेपी नेता चित्रा वाघ ने उनके कपड़ों पर आपत्ति नहीं जताई थी और उनके खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं करवाई थी। महाराष्ट्र की राजनीति इस हद तक जा चुकी है कि अब उर्फी जावेद के कपड़ों को अलावा अब और कोई मुद्दा रह ही नहीं गया।’
संजय राउत ने आगे कहा कि ‘बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के खिलाफ गुस्सा सिर्फ उनकी भगवा बिकिनी की वजह से था। एक्ट्रेस ने जेएनयू जा कर वहां छात्रों का समर्थन किया था, उससे बीजेपी नाराज नहीं हुई। अगर सिर्फ भगवा का सवाल है तो बीजेपी के कई ऐसे नेता है जो कलाकार भी हैं। उन्होंने भी भगवा कपड़े पहनकर डांस किया है। इस देश में सभी स्वतंत्र हैं। अगर पर्दे पर नंगा नाच हो रहा है तो आप आपत्ति जता सकते हैं लेकिन सिर्फ कपड़ों के रंग को लेकर नहीं।’
बता दें कि बीजेपी नेता चित्रा वाघ ने 4 जनवरी को ट्वीट करते उर्फी जावेद के कपड़ों पर निशाना साधते हुए लिखा था कि उर्फी जावेद सार्वजनिक जगहों पर अश्लीलता फैलाती हैं। उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। पहले चित्रा वाघ मामला लेकर महिला आयोग के पास पहुंची थी। जब वहां कोई बात नहीं बनी तो वह मुंबई पुलिस के पास गई थीं और उर्फी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसके बाद मुंबई पुलिस ने उर्फी जावेद को नोटिस भेजा था।
Today's Epaper
Related Posts
Latest News
