9.jpg)
बीएसएफ ने भारत-पाक सीमा से ढाई किलो हेरोइन बरामद की
BSF recovered 2.5 kg heroin from Indo-Pak border
तरनतारन। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पाकिस्तान की ड्रग्स भेजने की नापाक कोशिश को एक बार फिर विफल कर दिया है। बीएसएफ ने पंजाब के तरनतारन की भारत-पाकिस्तान सीमा पर तस्करी की कोशिश कर रहे पाकिस्तानी तस्करों को गोलीबारी कर खदेड़ दिया और उनके द्वारा भारतीय सीमा में फेंकी गई करीब ढाई किलो हेरोइन को बरामद कर लिया है। हेरोइन की कीमत करोड़ों में आंकी गई है। बीएसएफ की तरफ से ये जानकारी दी गई है।
बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि 9 और 10 जनवरी की रात को सीमा पर गश्त लगा रहे सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पंजाब के तरनतारन के गांव वान के पास पड़ने वाले क्षेत्र में बाड़ के अपने तरफ सीमा बाड़ पर फेंकी गई किसी वस्तु की आवाज सुनी। इसी दौरान जवानों ने सीमा पर लगी बाड़ के आगे तस्करों की मौजूदगी को भी भांप लिया और उन पर फायरिंग कर दी, लेकिन तस्कर घने कोहरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।
बीएसएफ ने बताया कि इसके बाद क्षेत्र की प्रारंभिक तलाशी के दौरान सैनिकों ने तस्करों द्वारा फेंकी गई नशीले पदार्थों से भरी 5 बोतलें बरामद की। इसमें करीब 2.5 किलोग्राम हेरोइन मौजूद थी, जिसे बीएसएफ ने बरामद कर लिया है। बीएसएफ के एक अधिकारी ने कहा कि चौकस बीएसएफ के जवानों ने फिर तस्करी के लिए पाकिस्तानी तस्करों के नापाक मंसूबे को नाकाम कर दिया है।
गौरतलब है कि भारत-पाकिस्तान सीमा पर अक्सर पाकिस्तानी तस्कर ड्रोन के जरिए या फिर बाड़ के दूसरी तरफ से ड्रग्स भेजने की कोशिश करते हैं। ऐसे में मुस्तैद बीएसएफ के जवान पाक की हर नापाक साजिश को विफल करने की लगातार कोशिश कर रहे हैं।
Related Posts
Post Comment
Latest News

22.jpg)
Comment List