चर्चगेट-विरार के बीच चल रही लोकल ट्रेन  में नशे में धुत होकर पड़ा रहा शख्स...शरीर पर नहीं थे कपड़े, वीडियो सोशल मीडिया वायरल

Drunk person lying in the local train running between Churchgate-Virar ... there were no clothes on the body, video viral on social media

चर्चगेट-विरार के बीच चल रही लोकल ट्रेन  में नशे में धुत होकर पड़ा रहा शख्स...शरीर पर नहीं थे कपड़े, वीडियो सोशल मीडिया वायरल

चर्चगेट - विरार, ये शराबी फुल नशे में 06:40 PM भायंदर में जो आता है उसी में सोया है. विरार स्लो लोकल ट्रेन का वीडियो है.' रेलवे ने भी एक्शन लिया है और ट्वीट करने वाले यूजर से पूरी जानकारी मांगी. इस वीडियो पर रेलवे ने भी एक्शन लिया है और ट्वीट करने वाले यूजर से पूरी जानकारी मांगी है. रेलवे ने कहा है कि मामले की जल्द से जल्द पूरी जांच की जाएगी और उचित एक्शन लिया है. रेलवे ने इस सबंध में अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं. 

मुंबई : सोशल मीडिया पर मुंबई को एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक आदमी चर्चगेट-विरार के बीच चल रही लोकल ट्रेन  में नशे में धुत होकर फर्श पर पड़ा है. इतना ही नहीं, शख्स के बदन पर कोई कपड़ा भी नहीं है. ट्रेन में सवार यात्री ने इसका वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे यह शख्स ट्रेन में नशे में धुत होकर पड़ा है. शख्स के पास पहनने को कपड़े नहीं हैं.

वहीं, पास में खड़े लोगों को भी इससे काफी परेशानी हो रही है. शख्स अपने आप को कैसे भी समेटा हुआ है. नशे में होने की वजह से उसे कुछ पता नहीं चल रहा है. वहीं, लोग भी उसे देखकर एक दूसरे से बात कर रहे हैं. इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए उसने लिखा, 'ट्रेन नंबर 90685:

Read More मुंबई : चुनाव को लेकर मनपा ने वार्डों की बाउंड्री की निश्चित... सोमवार को राज्य सरकार के नगरविकास को होगा सुपुर्द

चर्चगेट - विरार, ये शराबी फुल नशे में 06:40 PM भायंदर में जो आता है उसी में सोया है. विरार स्लो लोकल ट्रेन का वीडियो है.' रेलवे ने भी एक्शन लिया है और ट्वीट करने वाले यूजर से पूरी जानकारी मांगी. इस वीडियो पर रेलवे ने भी एक्शन लिया है और ट्वीट करने वाले यूजर से पूरी जानकारी मांगी है. रेलवे ने कहा है कि मामले की जल्द से जल्द पूरी जांच की जाएगी और उचित एक्शन लिया है. रेलवे ने इस सबंध में अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं. 

Read More बांद्रा पुलिस ने नाबालिग साली से बलात्कार के आरोप में 40 वर्षीय व्यक्ति को किया गिरफ्तार 

 

Read More वसई-विरार नगर निगम के पूर्व आयुक्त अनिल पवार के ठिकानों पर 18 घंटे तक छपेमारी; सरकारी जमीन पर अवैध बिल्डिंग्स बनवाने का आरोप

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News