प्रतिबंधित नायलॉन मांजे से बालिका घायल... पतंग की डोर से कटी गर्दन 

Girl injured by banned nylon manja... neck cut by kite string

प्रतिबंधित नायलॉन मांजे से बालिका घायल... पतंग की डोर से कटी गर्दन 

प्रतिबंधित मांजे का उपयोग का असर मकर संक्राति से पहले दिखाई देने लगा है. फारुकनगर निवासी एक 5 वर्षीय बालिका मांजे की चपेट में आ गई. इससे उसके गले पर गहरी चोट लग गई. जानकारी के अनुसार शबनाज अपने घर के बाहर खेल रही थी

नागपुर : प्रतिबंधित मांजे का उपयोग का असर मकर संक्राति से पहले दिखाई देने लगा है. फारुकनगर निवासी एक 5 वर्षीय बालिका मांजे की चपेट में आ गई. इससे उसके गले पर गहरी चोट लग गई. जानकारी के अनुसार शबनाज अपने घर के बाहर खेल रही थी.  

तभी घर के आसपास के छोटे लड़के अपने घर के छत के ऊपर पतंग उड़ा रहे थे. इसी दौरान अचानक से एक पतंग की डोर कट गई और नायलॉन मांजा शबनाज के गले में फंस गया.  उसने मदद के लिए आवाज भी लगाई लेकिन पतंग पकड़ने के लिए लड़कों ने मांजे को जोर से खींचा.

Read More मुंबई : विभागों के आवंटन को लेकर कुछ नेताओं में नाराजगी 

धारदार मांजे के कारण शबनाज के गला एक तरफ से चीर गया. उसके गले से खून की धार लग गई. यह देखते ही आसपास के लोग उसे तुरंत हॉस्पिटल ले गये. गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने आनन-फानन में ऑपरेशन कर शबनाज की जान बचा ली. हालांकि मासूम सी शबनाज को 26 टांकों का दर्द सहना पड़ा. फिलहाल उसे खतरे से बाहर बताया जा रहा है.

Read More महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने कांबली से की मुलाकात...

 

Read More पुणे : साइबर अपराधियों ने पीड़ितों के विभिन्न बैंक खातों से ₹58 लाख की राशि उड़ा ली