थर्टी फर्स्ट पर ड्रोन उड़ाकर शराबियों की धरपकड़...

Drunks arrested by flying drone on thirty first...

थर्टी फर्स्ट पर ड्रोन उड़ाकर शराबियों की धरपकड़...

‘थर्टी फर्स्ट नाइट’ यानी कि नव वर्ष की पूर्व संध्या, जिस दिन नव वर्ष का शानदार स्वागत लोग जश्न मनाकर करते हैं। इस मौके को यादगार बनाने के लिए लोग पर्यटन स्थलों का रुख करते हैं। भीड़भाड़ से बचने के लिए कुछ लोग प्रतिबंधित वन क्षेत्रों में भी पहुंच जाते हैं।

ठाणे : ‘थर्टी फर्स्ट नाइट’ यानी कि नव वर्ष की पूर्व संध्या, जिस दिन नव वर्ष का शानदार स्वागत लोग जश्न मनाकर करते हैं। इस मौके को यादगार बनाने के लिए लोग पर्यटन स्थलों का रुख करते हैं। भीड़भाड़ से बचने के लिए कुछ लोग प्रतिबंधित वन क्षेत्रों में भी पहुंच जाते हैं। लोग वहां शराब आदि पीते हैं और हुड़दंग मचाने के बाद कचरा वहीं छोड़कर चले आते हैं, लेकिन इस बार शराबी हुड़दंगी थर्टी फर्स्ट पर जंगलों को ‘डर्टी’ नहीं कर पाएंगे।

थर्टी फर्स्ट के दौरान कई अड़ियल पार्टीबाज जंगलों में पार्टी करते नजर आते हैं। इन अड़ियल पार्टीबाजों को सबक सिखाने और जंगल को डर्टी होने से बचाने के लिए वन विभाग ने थर्टी फर्स्ट के दौरान ड्रोन उड़ाकर जंगल में शराबियों को धर दबोचने का प्लान बनाया है। वन विभाग अधिकारियों के मुताबिक जंगल में पार्टी करना मना है फिर भी लोग पार्टी करते हैं इसलिए इस वर्ष ड्रोन की सहायता से उन्हें पकड़कर सबक सिखाया जाएगा।

Read More ठाणे पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह पकड़ा

बता दें कि ‘थर्टी फर्स्ट’ की पार्टियों की तैयारियां जोरों से शुरू हैं। थर्टी फर्स्ट को आने में अभी ५ दिन शेष हैं। कई लोगों ने हॉटेल, रेस्टोरेंट और बार में थर्टी फर्स्ट के लिए बुकिंग शुरू कर दी है, तो कइयों ने जंगल में पार्टी करने का प्लान बनाया होगा। ठाणे वन विभाग ने इस वर्ष जंगल में पार्टी कर जंगल को गंदा करनेवालों पर नकेल कसने के लिए जंगल के ऊपर ड्रोन उड़ाने का निर्णय लिया है।

Read More मुंबई : हत्या के मामले में फरार बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

इसके साथ ही जंगल में गश्त कर वहां शराब पीनेवालों पर कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। ठाणे येऊर रिजनल फॉरेस्ट ऑफिसर गणेश सोनटक्के ने बताया कि वन विभाग के पास ४ ड्रोन हैं। थर्टी फर्स्ट के दौरान जंगल में शराब पीनेवालों को खोजकर उन पर कार्रवाई करने के लिए ड्रोन उड़ाया जाएगा।

Read More दादर और माहिम के इलाकों में लगभग एक घंटे तक बिजली गुल रही

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News