बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट की ननद और बहन में हुआ था भयंकर झगड़ा... कई सालों तक एक दूसरे का चेहरा नहीं देखा

Bollywood actress Alia Bhatt's sister-in-law and sister had a fierce fight ... did not see each other's face for many years

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट की ननद और बहन में हुआ था भयंकर झगड़ा... कई सालों तक एक दूसरे का चेहरा नहीं देखा

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट और रणबीर कर बॉलीवुड के सबसे प्यार रियल लाइफ कपल में से एक हैं. हाल ही में ये जोड़ी एक बेटी के पैरेंट्स बने हैं और ये अपना पैरेंटहुड एंजॉय कर रहे हैं. वैसे बता दें कि हैप्पी मैरिड कपल आलिया और रणबीर की बहनों में 36 का आंकड़ा रहता था.

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट और रणबीर कर बॉलीवुड के सबसे प्यार रियल लाइफ कपल में से एक हैं. हाल ही में ये जोड़ी एक बेटी के पैरेंट्स बने हैं और ये अपना पैरेंटहुड एंजॉय कर रहे हैं. वैसे बता दें कि हैप्पी मैरिड कपल आलिया और रणबीर की बहनों में 36 का आंकड़ा रहता था. दरअसल, आलिया भट्ट की बड़ी बहन पूजा भट्ट और रणबीर कपूर की कजन सिस्टर करिश्मा कपूर  एक बार काफी झगड़ा गुआ था.  

दरअसल पूजा भटट् और करिश्मा कपूर में उस दौरान काफी कॉम्पटीशन भी था. ये भी इन दोनों के बीच खटास की वजह थी. वहीं बताया जाता है कि जब करिश्मा कपूर के पैरेंट्स बबीता और रणधीर कपूर अलग रहने लगे थे तब पूजा भट्ट ने उनके बरे में ऐसा कुछ कह दिया था जिससे करिश्मा कपूर नाराज हो गई थीं.

Read More लातूर ; तहसीलदार ट्रांसफर के बाद आयोजित विदाई समारोह में बॉलीवुड गाना गाने पर सस्पेंड 

पूजा भट्ट के बयान को लेकर करिश्मा ने रिएक्ट भी किया था. स्टारडस्ट को दिए एक पुराने इंटरव्यू के दौरान करिश्मा कपूर ने कहा था, “ आप बताएं, मेरी गलती क्या थी? पूजा भट्ट ने मेरी मां के बारे में काफी कुछ गलत कथा और मैंने इस पर कड़ी आपत्ति जाहिर की थी. उसे ऐसा करने का कोई अधिकार नहीं था.” इस दौरान कई सालों तक दोनों ने एक दूसरे से बात नहीं की थी. 

Read More मुंबई : संपत्ति विवाद को लेकर अपनी छोटी बहन की चाकू घोंपकर हत्या; 50 वर्षीय व्यक्ति  गिरफ्तार

वैसे अब करिश्मा कपूर और पूजा भटट् का झ़गड़ा बीते जमाने की बात हो गया है और अब सब कुछ बदल गया है. फिलहाल कपूर और भटट् फैमिली में अच्छे रिलेशनशिप हैं और अक्सर दोनों परिवार कई मौकों पर साथ नजर आते हैं.

Read More मुंबई : फिल्ममेकर पर एक्ट्रेस से 71 लाख की धोखाधड़ी का आरोप

इसकी वजह ये है कि आलिया भट्ट अब कपूर फैमिली की बहू बन चुकी हैं और वे करिश्मा कपूर की भाभी हैं. ऐसे में दोनों फैमिली काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं. फिलहाल कपूर और भट्ट फैमिली आलिया और रणबीर की न्यू बॉर्न बेटी को लेकर काफी खुश हैं.  

Read More मुंबई में बीती रात को परफॉर्म किया, जिसमें बॉलीवुड सितारों का हुजूम उमड़ पड़ा