मां बनने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर पर चढ़ा फिट होने का बुखार... शेयर किया वर्कआउट वीडियो

After becoming a mother, Bollywood actress Sonam Kapoor got fit fever, shared workout video

मां बनने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर पर चढ़ा फिट होने का बुखार... शेयर किया वर्कआउट वीडियो

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर आहूजा ने हाल में एक बच्चे को जन्म दिया है. एक्ट्रेस इन दिनों बेटे वायु (Vayu) के साथ रुटीन वीडियो और तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. मदरहुड को एंजॉय करते हुए सोनम अपनी फिट फिगर में वापस लौटने के लिए भी मेहनत करने लगी हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर आहूजा ने हाल में एक बच्चे को जन्म दिया है. एक्ट्रेस इन दिनों बेटे वायु (Vayu) के साथ रुटीन वीडियो और तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. मदरहुड को एंजॉय करते हुए सोनम अपनी फिट फिगर में वापस लौटने के लिए भी मेहनत करने लगी हैं. 

मां बनने के बाद भी सोनम कपूर का फिट रहने का जुनून कम नहीं हुआ है, एक्ट्रेस ने 20 अगस्त, 2022 को अपने फर्स्ट बेबी को जन्म दिया था. आनंद आहूजा से शादी के 4 साल बाद सोनम ने मां बनने का फैसला किया था. प्रेग्नेंसी के दौरान एक्ट्रेस का कुछ वजन बढ़ा गया था.

Read More ठाणे : महिला को इंस्टाग्राम लिंक के जरिए अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल; FIR दर्ज 

इसके लिए अब वह वापस फिगर मेंटेन करने की कोशिश कर रही हैं. बेबी को जन्म देने के चार महीनों के अंदर ही सोनम वापस फिटनेस में आ गई हैं. एक्ट्रेस ने अपने गजब ट्रांसफॉरेमेशन से सभी को चौंका दिया है. फिलहाल, सोशल मीडिया पर सोनम कपूर का पोस्ट-पार्टम वर्कआउट रूटीन वीडियो सामने आया है.

Read More मुंबई-दिल्‍ली एक्‍सप्रेस वे पर भाजपा नेता ने बनाए यौन संबंध... CCTV में बिना कपड़ों के हुआ कैद, Video वायरल

37 साल की एक्ट्रेस ब्लैक ब्रालेट के साथ श्रग, जॉगर्स पैंट और शूज में फिट नजर आ रही थीं. सोनम के लेटेस्ट वीडियो न्यू मॉमी एक्ट्रेसेस के लिए इंस्पिरेशन का काम करेंगे. इससे पहले सोनम ने बेबी के आने के बाद कई फैशन इवेंट्स में भाग लिया है.

Read More अकोला : बैंक मैनेजर को गे डेटिंग ऐप के जरिए जाल में फंसाया; अश्लील वीडियो बनाकर लाखों रुपये की फिरौती मांगी

वोग इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में, 'नीरजा' एक्ट्रेस ने मदरहुड अपनाने के बारे में बात करते हुए कहा कि मां बनना एक निजी और स्वार्थी फैसला है. सोनम ने कहा, 'प्राथमिकताएं बदलती हैं और मुझे लगता है कि बच्चा मेरा बन जाएगा. इस मामले की सच्चाई ये है कि उन्होंने इस दुनिया में आना नहीं चुना.

Read More मुंबई : अपने खिलाफ गवाही देने पर पीड़िता और उसकी मां को किडनैप करने और दोबारा हमला करने की धमकी; हिरासत में  आरोपी

आपने उन्हें यहां लाने का फैसला किया है, इसलिए यह बहुत स्वार्थी फैसला है." बता दें कि, सोनम कपूर और आनंद आगूजा ने साल 2018 में शादी की थी. शादी के 4 साल बाद कपल ने अपने बच्चे का वेलकम किया था. फिलहाल दोनों बेटे के आने से काफी खुश हैं.