मनपा देगी 46000 बेघरों को आसरा...

Manpa will give shelter to 46000 homeless...

मनपा देगी 46000 बेघरों को आसरा...

सड़कों, फुटपाथों, रेलवे स्टेशनों सहित अन्य स्थानों पर रह कर गुजर-बसर करनेवाले बेघर लोगों को मनपा जल्द आसियाना उपलब्ध कराएगी। मनपा ने सर्वे में ऐसे 46725 लोगों की पहचान की है जिन्हें शेल्टर होम में रखने की योजना है। इसमें पुरुष, महिला और बच्चे शामिल हैं।

मुंबई : सड़कों, फुटपाथों, रेलवे स्टेशनों सहित अन्य स्थानों पर रह कर गुजर-बसर करनेवाले बेघर लोगों को मनपा जल्द आसियाना उपलब्ध कराएगी। मनपा ने सर्वे में ऐसे 46725 लोगों की पहचान की है जिन्हें शेल्टर होम में रखने की योजना है। इसमें पुरुष, महिला और बच्चे शामिल हैं।

मनपा  के एक अधिकारी ने बताया कि सर्वे का काम पूरा हो गया है  जल्द ही इसे मंजूरी के लिए आयुक्त  के पास प्रस्ताव  भेजा जाएगा। मंजूरी मिलने के बाद ऐसे लोगों को शेल्टर होम में शिफ्ट कर दिया जाएगा। मनपा  का कहना है कि बेघर लोगों को शेल्टर होम में तत्काल पहुंचाने व आश्रय देने के साथ उन्हें स्वावलंबी बनाया जाएगा।

Read More मुंबई : अब ड्राइवरों और कंडक्टरों के लिए हर साल 10 दिनों के प्रशिक्षण के अलावा हर छह महीने में स्वास्थ्य जांच और मानसिक परीक्षण करवाना अनिवार्य

जिससे वे अपने पैरों पर खड़े हो सकें। मनपा  अधिकारी ने बताया कि मुंबई के विभिन्न क्षेत्रों में बने 16 शेल्टर होम में 457 लोगों को रखा गया है। इसी तरह 11 शेल्टर होम में 18 वर्ष से काम उम्र के 631 बच्चों को रखा गया है। अधिकारी ने बताया कि चांदिवली, दहिसर, अंधेरी और गोवंडी में नए शेल्टर होम बनाए जाएंगे। साथ ही अन्य 11 स्थानों पर शेल्टर होम के लिए प्लॉट चिन्हित किये गए हैं। 

Read More भिवंडी में क्रेन का तार टूटकर गिरने से 22 वर्षीय एक मजदूर की मौत

माहुल स्थित म्हाडा परिसर के डी सेक्टर की इमारतों में 224 रूम बेघरों के लिए उपलब्ध होगा, जहां 1500 लोगों के रहने की व्यवस्था होगी। शेल्टर होम में रहने वालों का वहीं कौशल्य विकास किया जाएगा। वहीं शिविर लगा कर उनका पेन कार्ड व आधार कार्ड जैसा पहचान पत्र भी बनाया जाएगा।

Read More मुंबई : 20 दिसंबर तक मुफ्त में खुला रहेगा; दो दिन में 1500 लोगों ने की पोर्ट की सैर

हर साल बरसात के समय 1 जून से 31 अक्टूबर के बीच बिना घर के रहने वालों के लिए मुंबई में अतिरिक्त शेल्टर होम बनाए जाते हैं।  मनपा  अधिकारी ने बताया कि सर्वे करते समय सभी बेघर लोगों की पहचान ऑनलाइन रजिस्टर की गई है। उनके परिवार में कितनी महिला, पुरुष और बच्चे हैं इसका अलग-अलग डेटा तैयार किया गया है। 

Read More पालघर जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था के बुरे हाल… एंबुलेंस में ही करानी पड़ी डिलीवरी

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News

शशि थरूर कांग्रेस के कार्यक्रमों से नदारद, दिल्ली रैली में शामिल न होने पर बोले- मेरी तरफ से सब ठीक शशि थरूर कांग्रेस के कार्यक्रमों से नदारद, दिल्ली रैली में शामिल न होने पर बोले- मेरी तरफ से सब ठीक
गोवा नाइट क्लब हादसे पर बॉम्बे हाईकोर्ट सख्त, कहा- किसी न किसी को जवाबदेह ठहराना होगा
मुंबई : 15 जनवरी मतदान; मतगणना: 16 जनवरी को; 29 नगर निगमों में कुल 2,869 सीटों के लिए चुनाव होंगे; 3.48 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे
बदलापुर स्टेशन पर लगभग दो घंटे तक रुकी रही बेंगलुरु एक्सप्रेस; यात्रियों के बीच झड़प, कर्जत की ओर जाने वाली लोकल ट्रेनों में देरी हुई
दहिसर वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर ट्रक ने मोटरसाइकिल को मार दी टक्कर; सिर कुचल जाने से 2 की मौत
ठाणे में ट्रैफिक जाम एक दुष्चक्र; व्यस्त सड़कों पर मैकेनिकल खराबी और ब्रेकडाउन