वर्धा में महिला मंदिर के बॉक्स में शराब छुपाकर करती उसकी बिक्री...

In Wardha, women used to sell liquor by hiding it in a temple box.

वर्धा में महिला मंदिर के बॉक्स में शराब छुपाकर करती उसकी बिक्री...

वर्धा में शराबबंदी के बावजूद बड़ी मात्रा में शराब की बिक्री हो रही है. लोगों ने शराब को धड़ल्ले से बेचने के लिए कई तरकीबें खोज निकाली हैं. वर्धा जिले में अवैध तरीके से शराब की बिक्री होने की कई बार जानकारी मिलने के बावजूद छापेमारी में पुलिस को कुछ ख़ास नहीं मिलता था.

मुंबई : महाराष्ट्र के जिले वर्धा में शराबबंदी के बावजूद बड़ी मात्रा में शराब की बिक्री हो रही है. लोगों ने शराब को धड़ल्ले से बेचने के लिए कई तरकीबें खोज निकाली हैं. वर्धा जिले में अवैध तरीके से शराब की बिक्री होने की कई बार जानकारी मिलने के बावजूद छापेमारी में पुलिस को कुछ ख़ास नहीं मिलता था.

जिले की एक महिला मंदिर के पास इसे धड़ल्ले से चलाती आ रही थी. दरअसल पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक महिला मंदिर के नीचे बनाए गए बॉक्स में शराब की बोतलें छुपाती थी ताकि अगर पुलिस छापेमारी करे तो उन्हें कुछ न मिले.

Read More पुणे : साइबर अपराधियों ने पीड़ितों के विभिन्न बैंक खातों से ₹58 लाख की राशि उड़ा ली

बीते दिनों गोपनीय सूत्रों से पुलिस को जानकारी मिली कि महिला मंदिर के बॉक्स के नीचे शराब छुपाकर उसकी बिक्री करती है. जानकारी मिलते ही पुलिस ने छापेमारी की और बॉक्स के अंदर से बड़ी मात्रा में शराब बरामद की.

Read More महाराष्ट्र की नवगठित महायुति सरकार के मंत्रिमंडल में विभाग बंटने के बाद भी छिड़ेगी रार… भिड़ेगी बीजेपी-एनसीपी?

पुलिस इसी इलाके में कई बार छापेमारी कर चुकी थी लेकिन उसे कुछ खास हाथ नहीं लग पाता था. किसी भी पुलिसकर्मी ने नहीं सोचा था कि कोई मंदिर के बॉक्स में भी शराब को छुपाकर बेच सकता है.

Read More मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुंबई में अनंत अंबानी से मुलाकात कर उन्हें प्रयागराज महाकुंभ का निमंत्रण दिया

अब बरामदगी होने के बाद पुलिस महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुटी है. पुलिस को संदेह है कि ऐसे ही कई तरीकों का इस्तेमाल कर लोग अवैध शराब की तस्करी और उसे बेचने के धंधे में शामिल हैं.

Read More मुंबई : विभागों के आवंटन को लेकर कुछ नेताओं में नाराजगी 

आपको बता दें कि महाराष्ट्र द्वारा महात्मा गांधी के ऐतिहासिक आश्रम के कारण वर्धा में शराब के उत्पादन, बिक्री और वितरण पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के लगभग पांच दशक बाद भी शराबबंदी पर कुछ खास असर नहीं पड़ा है.