गुजरात के वलसाड में परेश रावल के एक बयान पर बवाल...

Uproar over a statement by Paresh Rawal in Valsad, Gujarat.

गुजरात के वलसाड में परेश रावल के एक बयान पर बवाल...

गुजरात में पहले चरण का मतदान हो चुका है। आरोप-प्रत्यारोप का दौर अभी शुरू है। भाजपा नेता कब, क्या बोल देंगे कुछ कहा नहीं जा सकता है। अब परेश रावल के एक बयान पर बवाल मच गया है। चारों तरफ आलोचना हो रही है।

वलसाड : गुजरात में पहले चरण का मतदान हो चुका है। आरोप-प्रत्यारोप का दौर अभी शुरू है। भाजपा नेता कब, क्या बोल देंगे कुछ कहा नहीं जा सकता है। अब परेश रावल के एक बयान पर बवाल मच गया है। चारों तरफ आलोचना हो रही है।

गुजरात के वलसाड में परेश रावल ने गुजराती में ही लोगों को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने महंगे गैस सिलिंडर और रोजगार की मांग को लेकर सरकार की तरफ से सफाई देने की कोशिश की। इस दौरान परेश रावल ने कहा, ‘गैस सिलिंडर महंगा है लेकिन ये सस्ता हो जाएगा।

Read More विधायक नितेश राणे के विवादित बयान पर भड़के AIMIM नेता वारिस पठान

लोगों को रोजगार भी मिल जाएगा, लेकिन क्या होगा जब रोहिंग्या मुस्लिम और बांग्लादेशी आपके आसपास रहने लगेंगे, जैसा कि दिल्ली में हो रहा है। तब आप गैस सिलिंडर का क्या करेंगे? बंगालियों के लिए मछली पकाएंगे?’ इस दौरान परेश रावल ने गुजरात का जिक्र करते हुए कहा कि गुजरात के लोग महंगाई को झेल सकते हैं लेकिन इसे नहीं।

Read More मुंबई : रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना का बयान दर्ज   

विपक्ष का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह से वो गालियां देते हैं, उनमें से एक शख्स को अपने मुंह पर डाइपर पहनने की जरूरत है। अब परेश रावल के इस बयान को लेकर जमकर विवाद शुरू है और विपक्षी नेता उनकी आलोचना कर रहे हैं। 

Read More महाराष्ट्र के मंत्री धर्मरावबाबा आत्राम का बयान, मेरे बेटी-दामाद ने विश्वासघात किया, उन्हें नदी में फेंक दो....

परेश रावल के इस वीडियो को शेयर करते हुए तृणमूल कांग्रेस के नेता कीर्ति आजाद ने उन पर जमकर हमला बोला। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, बाबू भाई आप तो ऐसे न थे… अगर बांग्लादेशी और रोहिंग्या िंहदुस्थान में घुस जाएंगे, इसका मतलब गृहमंत्री के तौर पर अपना काम अच्छी तरह नहीं कर पा रहे हैं या आप ये कह रहे हैं कि बीएसएफ सीमा की सुरक्षा सही से नहीं कर पा रही है?

Read More मुंबई: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के बयान पर संदीप देशपांडे ने किया पलटवार

फिलहाल परेश रावल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। कई यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर परेश रावल पर आरोप लगा रहे हैं कि वो बंगाली और बांग्लादेशियों के खिलाफ नफरत पैâला रहे हैं। यहां तक कि कुछ लोगों ने उनकी फिल्मों को बायकॉट करने की भी बात कही। अब तक परेश रावल की इस पर कोई सफाई नहीं आई है।

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News

“हिंदुओं के अपमान के खिलाफ दादर में शिवसेना का विरोध प्रदर्शन!” हिंदुओं की बदनामी नही सहेंगे : शिवसेना पूर्व नगर सेवक समाधान सरवणकर “हिंदुओं के अपमान के खिलाफ दादर में शिवसेना का विरोध प्रदर्शन!” हिंदुओं की बदनामी नही सहेंगे : शिवसेना पूर्व नगर सेवक समाधान सरवणकर
मुंबई: मंत्री पद से इस्तीफा देने के पांच महीने के बाद भी धनंजय मुंडे ने शासकीय बंगला खाली नहीं किया; 42 लाख रुपये का जुर्माना
जबलपुर : डुमना एअरपोर्ट पर इंडिगो विमान का टायर क्षतिग्रस्त; घटना में कोई हताहत नहीं
नई दिल्ली : क्या बॉम्बे हाई कोर्ट छुट्टी पर है? सुप्रीम कोर्ट का सवाल
भिवंडी : ऑटो रिक्शा व मोटरसाइकिल आमने-सामने टकराई; एक युवक की मौत, छह गंभीर रूप से घायल
कल्याण : केडीएमसी के कर वसूली केंद्रों पर छुट्टी के दिन भी उमड़े लोग; तीन प्रभागों में 15.38 लाख रुपए की कर वसूली 31 अगस्त तक 5% की छूट भी उपलब्ध