बादशाह ने गाया कला चश्मा गाना, खुद को रोक नहीं पाए MS धोनी समेत ये क्रिकेटर्स...

Badshah sang the song Kala Chashma, these cricketers including MS Dhoni could not stop themselves...

बादशाह ने गाया कला चश्मा गाना,  खुद को रोक नहीं पाए MS धोनी समेत ये क्रिकेटर्स...

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के फेमस रैपर बादशाह ने कई हिट पार्टी सॉन्ग्स दिए हैं. जब भी उनका बजता है, तो लोग उस पर झूमने के लिए मजबूर हो जाते हैं. अब बादशाह ने अपने एक गाने पर क्रिकेटर महेंद्र धोनी, हार्दिक पंड्या और कुणाल पंड्या को जमकर नचाया है.

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के फेमस रैपर बादशाह ने कई हिट पार्टी सॉन्ग्स दिए हैं. जब भी उनका बजता है, तो लोग उस पर झूमने के लिए मजबूर हो जाते हैं. अब बादशाह ने अपने एक गाने पर क्रिकेटर महेंद्र धोनी, हार्दिक पंड्या और कुणाल पंड्या को जमकर नचाया है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें क्रिकेट जगत के ये दिग्गज सितारे बादशाह के साथ गाना गा रहे हैं और डांस करते हुए दिख रहे हैं. 

रैपर बादशाह ने दुबई में एक पार्टी में शनिवार को परफॉर्म किया था, जिसका एक वीडियो सामने आया है. वायरल हो रहे इस वीडियो में बादशाह के साथ महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पंड्या और कुणाल पंड्या दिख रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि बादशाह अपना पॉपुलर सॉन्ग काला चश्मा गा रहे हैं और उस गाने पर महेंद्र सिंह धोनी, कुणाल पंड्या और हार्दिक पंड्या डांस कर रहे हैं. 

Read More नई दिल्ली : एनसीईआरटी की बड़ी पहल; स्कूलों में ऑपरेशन सिंदूर, अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला सहित चंद्रयान और दूसरे अंतरिक्ष मिशनों की कहानी

बादशाह के साथ ये क्रिकेटर्स सर्कल बनाकर डांस कर रहे हैं. इतना ही नहीं सभी गाना गाने में बादशाह का साथ भी दे रहे हैं. इस दौरान बादशाह हमेशा की तरह ब्लैक कलर के लॉन्ग जैकेट में दिख रहे हैं. एमएस धोनी ने ब्लैक कलर का सूट पहना है. वहीं, हार्दिक सिल्क शर्ट-ट्राउजर और कुणाल डार्क जैकेट में हैंडसम लग रहे हैं.

Read More अरविंद केजरीवाल समेत कई AAP नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज... दिल्ली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर की कार्रवाई

बता दें कि काला चश्मा गाना सिद्धार्थ मल्होत्रा और कैटरीना कैफ की फिल्म 'बार बार देखो' का है. इस गाने को बादशाह और प्रेम हरदीप ने कंपोज ने कंपोज किया है. वहीं, इसे अमर अर्शी, नेहा कक्कड़ और इंदीप बख्शी ने अपनी आवाज दी है. ये गाना भले ही 6 साल पुराना है, लेकिन इसे आज भी लोग सुनना पसंद करते हैं.

Read More मुंबई : डीजीपी रश्मि शुक्ला के 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने के साथ एनआईए प्रमुख सदानंद दाते सहित सात आईपीएस  उत्तराधिकारी के रूप में सूचीबद्ध