दोस्त की हत्या कर मृत दोस्त के एटीएम से निकले 1500 रुपए, आरोपी बंदूक के साथ गिरफ्तार...

1500 rupees withdrawn from dead friend's ATM after killing friend, accused arrested with gun...

दोस्त की हत्या कर मृत दोस्त के एटीएम से निकले 1500 रुपए, आरोपी बंदूक के साथ  गिरफ्तार...

वसई विरार पुलिस आयुक्तालय की क्राइम ब्रांच  यूनिट 2 के अधिकारियों ने रविवार की रात मांडवी पुलिस हद में हुई 21 वर्षीय कमरुद्दीन चौधरी की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। क्राइम ब्रांच ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मृतक युवक भंगार का व्यवसाय करता था।

वसई : वसई विरार पुलिस आयुक्तालय की क्राइम ब्रांच  यूनिट 2 के अधिकारियों ने रविवार की रात मांडवी पुलिस हद में हुई 21 वर्षीय कमरुद्दीन चौधरी की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। क्राइम ब्रांच ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मृतक युवक भंगार का व्यवसाय करता था।

घटना के दिन  उसके तीन दोस्तों ने लूट के इरादे से उसे पारोल गांव के पास बुलाया और फिर उसे बाइक से भिवंडी ले गए, रात को लौटते वक्त उसे चलती बाइक पर गोली मार दी। और शव को सड़क किनारे फेंक दिया। आरोपियों ने मृतक के एटीएम कार्ड से 1500 रुपए निकाल कर आपस में बाट लिए थे |

Read More मुंबई और औरंगाबाद में नौ अलग-अलग स्थानों पर तलाशी अभियान

नालासोपारा पूर्व के वाकनपाडा परिसर में रहने वाले कमरुद्दीन चौधरी का भंगार व्यवसाय था।उसके पड़ोस में रहने वाले 22 वर्षीय मोहम्मद सुफियान शेख जो चायनीज का ठेला चलाता था ,सुफियान की  दुकान पर अक्सर नदीम इकबाल शेख चायनीज खाने आता था।

Read More माहिम बीच के पास के निवासियों ने बढ़ते उपद्रव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

एक दिन नदीम ने सुफियान से कहा कि मेरे पास पिस्टल है कोई पैसा वाला होगा तो उसका गेम करके पैसे लूटकर हम बाट लेंगे उसके बाद हम भी पैसे वाले हो जाएंगे। सुफियान ने नदीम से कहा कि उसके पड़ोस में कमरुद्दीन चौधरी है जिसके पास काफी पैसा है। नदीम व सुफियान ने उसे लूटने की साजिश रची  रात 8 बजे जैसे ही तीनों पारोल भिवंडी रोड के धुमालपाडा के पास पहुंचे तभी नदीम ने चलती बाइक पर ही अपनी पिस्टल से कमरुद्दीन के सिर पर गोली मार दी। इस हमले में उसकी मौत हो गई। 

Read More भिवंडी में क्रेन का तार टूटकर गिरने से 22 वर्षीय एक मजदूर की मौत

तीनों ने शव को सड़क से 50 मीटर दूर इंटभट्टी के पास फेंक दिया और मृत कमरुद्दीन के जेब से उसका एटीम कार्ड निकाल कर उसके बैंक से 1500 रुपए निकाल कर आपस मे बाट लिए | क्राइम ब्रांच यूनिट 2 के पुलिस निरीक्षक साहूराज रनवरे व उनकी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सुफियान व सोनू को वाकनपाडा से गिरफ्तार किया है जबकि नदीम को भुसावल से गिरफ्तार किया है।पुलिस ने आरोपियों के पास से एक बंदूक ,एक मैगजीन और 32 जिंदा कारतूस बरामद किया हैं |

Read More विरार अर्नाला पुलिस थाने में कार्यरत पुलिस उपनिरीक्षक ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या !