तुषार कपूर की दिल दहला देने वाली मर्डर मिस्ट्री है फिल्म 'मारिच'... रिलीज हुआ सस्पेंस से भरपूर ट्रेलर

Tusshar Kapoor's film 'Marich' is a heart-wrenching murder mystery... Trailer full of suspense released

तुषार कपूर की दिल दहला देने वाली मर्डर मिस्ट्री है फिल्म 'मारिच'... रिलीज हुआ सस्पेंस से भरपूर ट्रेलर

मशहूर कालाकार तुषार कपूर फिल्म मारिच के जरिए कमबैक करने के लिए तैयार है. शुक्रवार को तुषार की अकमिंग फिल्म 'मारिच' का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है. तुषार कपूर के अलावा इस फिल्म बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार नसीरुद्दीन शाह, राहुल देव और एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी अहम भूमिकाओं में मौजूद हैं. 

मशहूर कालाकार तुषार कपूर फिल्म मारिच के जरिए कमबैक करने के लिए तैयार है. शुक्रवार को तुषार की अकमिंग फिल्म 'मारिच' का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है. तुषार कपूर के अलावा इस फिल्म बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार नसीरुद्दीन शाह, राहुल देव और एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी अहम भूमिकाओं में मौजूद हैं. 

मशहूर फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर 'मारिच' के ट्रेलर रिलीज की जानकारी दी है. एक्टर तुषार कपूर की इस कमबैक फिल्म के बारे में तरण ने लिखा है कि- दो नृशंस हत्याएं और 6 संदिग्ध और एक हिम्मती पुलिस वाला.

Read More नागपुर : शराब की अवैध दुकान का शीशा तोड़ने पर कर दी हत्या... 9 लोग गिरफ्तार 

ऐसे में पेश है तुषार कपूर और नसीरुद्दीन शाह की क्राइम थ्रिलर फिल्म 'मारिच' का शानदार ट्रेलर. 'मारिच' के इस ट्रेलर को देखने पर इस बात का अंदाजा आसानी से लगा सकते हैं कि ये फिल्म एक सस्पेंस से भरपूर थ्रिलर है. इंस्पेक्टर राजीव के किरदार में किस तरीके से तुषार खूनी का पर्दाफाश करेंगे ये देखना वाकई दिलचस्प रहेगा. बता दें कि फिल्म 'गोलमाल अगेन' के बाद तुषार मारिच के साथ बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं.

Read More मुंबई : मीठी नदी भ्रष्टाचार मामले में फिल्म अभिनेता डीनो मोरिया को ईडी का समन

'मारिच' के इस जबरदस्त ट्रेलर रिलीज के बाद फैंस की एक्साइटमेंट इस फिल्म के लिए काफी बढ़ गई है. मर्डर मिस्ट्री 'मारिच' को देखने को लिए यकीनन अब हर कोई बेताब होगा. आपका बता दें कि तुषार कपूर की मारिच अगले महीने 9 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Read More मुंब्रा दुर्घटना; गैर इरादतन हत्या के दो इंजीनियरों कोअतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ने अग्रिम ज़मानत से इनकार 

ऐसे में क्राइम और सस्पेंस से भरपूर 'मारिच' बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाएगी है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा. इससे पहले एक मीडिया इंटरव्यू में तुषार ने मारिच को लेकर ये कहा है कि- ये फिल्म मेरी लिए काफी बड़ी चुनौती है. खास बात ये है कि मुझे मारिच के जरिए दिग्गज कलाकार नसीरुद्दीन शाह के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला है.

Read More मुंबई : दो भाइयों को युवक की हत्या की कोशिश के आरोप में उम्रकैद की सज़ा