एक गोपनीय चिट्ठी से हुआ खुलासा... पंजाब के गैंगस्टरों के नेटवर्क का हाइब्रिड क्रिमिनल ऑर्गेनाइजेशन!

A secret letter revealed... Hybrid criminal organization of gangsters network of Punjab!

एक गोपनीय चिट्ठी से हुआ खुलासा... पंजाब के गैंगस्टरों के नेटवर्क का हाइब्रिड क्रिमिनल ऑर्गेनाइजेशन!

पंजाब पुलिस की एक गोपनीय चिट्ठी से बड़ा खुलासा हुआ है। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने हिंदुस्थान को दहलाने का नया प्लान बनाया है। वह विदेश में बैठे खालिस्तानी आतंकियों और पंजाब के गैंगस्टरों को एकजुट कर रही है। उसका मकसद विदेश में बैठे आतंकियों और पंजाब के गैंगस्टरों के नेटवर्क का हाइब्रिड क्रिमिनल ऑर्गेनाइजेशन खड़ा करना है, जिसके लिए गैंगस्टर हरविंदर सिंह रिडा को जिम्मा सौंपा गया है।

नई दिल्ली : पंजाब पुलिस की एक गोपनीय चिट्ठी से बड़ा खुलासा हुआ है। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने हिंदुस्थान को दहलाने का नया प्लान बनाया है। वह विदेश में बैठे खालिस्तानी आतंकियों और पंजाब के गैंगस्टरों को एकजुट कर रही है। उसका मकसद विदेश में बैठे आतंकियों और पंजाब के गैंगस्टरों के नेटवर्क का हाइब्रिड क्रिमिनल ऑर्गेनाइजेशन खड़ा करना है, जिसके लिए गैंगस्टर हरविंदर सिंह रिडा को जिम्मा सौंपा गया है।

बता दें कि पांच दिन पहले यानी ११ नवंबर को पंजाब पुलिस एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के एडिशनल डीजी ने पत्र लिखा है। पत्र में एडिशनल डीजीपी कहते हैं कि हिंदुस्थान के खिलाफ पाकिस्तान में एक बड़ी साजिश के इनपुट मिले हैं।

Read More मुंबई : पुलिस को खुली छूट दे दी जाए तो वह एक ही दिन में समाज में आपराधिक गतिविधियां खत्म कर सकती हैं - संजय शिरसाट

देश विरोधी गतिविधियां बढ़ाने के लिए हरविंदर रिंडा हिंदुस्थान के गैंगस्टरों को ही केवल यूनाइटेड नहीं कर रहा, बल्कि विदेश में बैठे आतंकियों को भी उनके साथ लाने की फिराक में है। पता चला है कि रिंडा ने लॉरेंस का दाहिना हाथ माने जानेवाले गैंगस्टर गोल्डी बराड और फिरोजपुर के गैंगस्टर चंदन उर्फ चंदू से भी विवाद सुलझा लिया है।

Read More महाराष्ट्र : यवतमाल में प्रिंसिपल पत्नी ने पति को जूस में जहर देकर मार डाला... फिर 3 छात्रों की मदद से जलाया, अंडरवियर से खुला राज

पंजाब में एक्टिव रहा गैंगस्टर हरविंदर सिंह रिंडा अब लाहौर में है। आईएसआई के इशारे पर कई बड़ी वारदातें करवा चुका है। इनमें इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर पर हमले के अलावा तेलंगाना और हरियाणा में आरडीएक्स की सप्लाई भेजना भी शामिल है।

Read More मुंबई : हफ्ता वसूली के इरादे से दुकानदार पर जानलेवा हमला; तड़ीपार अपराधी गिरफ्तार