मुंबई : हफ्ता वसूली के इरादे से दुकानदार पर जानलेवा हमला; तड़ीपार अपराधी गिरफ्तार 

Mumbai: Deadly attack on shopkeeper with the intention of extortion; absconding criminal arrested

मुंबई : हफ्ता वसूली के इरादे से दुकानदार पर जानलेवा हमला; तड़ीपार अपराधी गिरफ्तार 

शिवड़ी इलाके में हफ्ता वसूली के इरादे से एक दुकानदार पर जानलेवा हमला करने वाले तड़ीपार अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. शिवड़ी पुलिस ने कई दिनों की कड़ी छानबीन के बाद किशोर शिवकुमार दुबे को धर दबोचा है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने प्रतिबंध का उल्लंघन करते हुए शिवड़ी क्षेत्र में प्रवेश किया था और सिगरेट का पैसा मांगने पर दुकानदार पर चाकू से वार कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. 

मुंबई : शिवड़ी इलाके में हफ्ता वसूली के इरादे से एक दुकानदार पर जानलेवा हमला करने वाले तड़ीपार अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. शिवड़ी पुलिस ने कई दिनों की कड़ी छानबीन के बाद किशोर शिवकुमार दुबे को धर दबोचा है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने प्रतिबंध का उल्लंघन करते हुए शिवड़ी क्षेत्र में प्रवेश किया था और सिगरेट का पैसा मांगने पर दुकानदार पर चाकू से वार कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. 
 
 
एक अधिकारी ने बताया कि घटना 19 अप्रैल 2025 को रात करीब 8:15 बजे ईस्टर्न फ्री वे के नीचे, शिवड़ी रेलवे स्टेशन के पास फुटपाथ पर स्थित सिगरेट-तंबाकू स्टॉल पर हुई. 27 वर्षीय पीड़ित दीपक रामनिवास गुप्ता, स्टॉल पर बैठे थे जब तड़ीपार आरोपी किशोर दुबे वहां आया, सिगरेट मांगी और पैसा मांगने पर नाराज होकर हफ्ता वसूलने की धमकी दी.  
 
हफ्ता देने से इनकार करने पर चाकू से हमला 
जब दुकानदार ने हफ्ता देने से इनकार किया, तो आरोपी ने चाकू से सीने, पेट, पीठ और सिर पर वार करते हुए उसकी हत्या की कोशिश की. घटना के बाद घायल पीड़ित को जे.जे. अस्पताल में भर्ती कराया गया और जहां उसके बयान के आधार पर पुलिस बने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी. 
 
150 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए 
पुलिस ने आगे बताया कि घटना के बाद शिवड़ी पुलिस ने दो विशेष जांच दल गठित किए. आरोपी की पहचान के लिए मुंबई के वडाला, माटुंगा, भायखला, CST सहित 150 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. पुराने मोबाइल नंबरों के कॉल डेटा रिकॉर्ड (CDR) की गहन जांच की गई. आरोपी की मां के जालना (महाराष्ट्र) स्थित मूल गांव में भी 50 से ज्यादा कैमरों की फुटेज खंगाली गई. 
Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News