नवादा में बरसे पप्पू यादव... कहा- यहां पैसों की ताकत पर बनते MP-MLA, गरीबों को कई नहीं देखता

Pappu Yadav lashed out at Nawada… Said- MP-MLA is made here on the power of money, many do not see the poor

नवादा में बरसे पप्पू यादव... कहा- यहां पैसों की ताकत पर बनते MP-MLA, गरीबों को कई नहीं देखता

पप्पू यादव बुधवार को नवादा पहुंचे. वहां जहर खाकर मरने वाले छह लोगों के परिवार के परिजनों से मुलाकात की और आश्वासन दिया. इस दौरान उन्होंने बिहार सरकार पर भी जमकर हमला बोला. कहा कि बिहार में लगातार कर्ज में डूबे परिवार के लोग आत्महत्या कर रहे. ये खुदकुशी नहीं हत्या है.

नवादा: जाप सुप्रीमो पप्पू यादव बुधवार को नवादा पहुंचे. वहां जहर खाकर मरने वाले छह लोगों के परिवार के परिजनों से मुलाकात की और आश्वासन दिया.

इस दौरान उन्होंने बिहार सरकार पर भी जमकर हमला बोला. कहा कि बिहार में लगातार कर्ज में डूबे परिवार के लोग आत्महत्या कर रहे. ये खुदकुशी नहीं हत्या है.

Read More वसई में मनसे पदाधिकारी पद का दुरुपयोग करने के आरोप में निष्कासित

उन्होंने कहा कि निर्भया हत्या से पूरा देश हिल गया था. देश की सरकार बदल गई थी, लेकिन बिहार में लगातार हत्याएं हो रही इसपर कोई ध्यान नहीं दे रहा.

Read More मुंबई : 22 अप्रैल 2025 को रात के समय दिवा और मुंब्रा स्टेशन के बीच चार घंटे का ट्रैफिक और पावर ब्लॉक

नवादा में पैसों की ताकत पर एमपी और एमएलए बन जाते. मुख्यमंत्री फंड में बड़े-बड़े माफिया करोड़ों रुपये देते, लेकिन गरीबों को कोई नहीं देखता है.

Read More मुंबई : महिला ने FIR को वापस लेने के लिए मांगे थे पैसे... महिला पर दोस्त ने दर्ज करवाई उगाही की एफआईआर

उन्होंने कहा कि निर्भया हत्याकांड में पूरे देश हिल गया था और देश की सरकार बदल गई थी, लेकिन बिहार में लगातार हत्याएं हो रही जिस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा.

Read More तो सत्ता में बैठे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा -  मनोज जरांगे

भागलपुर बम ब्लास्ट में देश के पीएम ने भी ट्वीट किया था और बिहार के सीएम ने भी ट्वीट किया था, लेकिन छह लोगों की एक साथ हत्या पर किसी का ट्वीट सामने नहीं आया. पप्पू यादव ने कहा कि गिट्टी और पहाड़ माफिया को पनाह बिहार के सरकार दे रही है.

नवादा में पैसे के बदौलत एमपी एमएलए की पद लोगों को मिलती है. वहीं मोकामा चुनाव पर कहा कि ये चुनाव बाहुबलियों का चुनाव था जहां जाति पर बाहुबली की सत्ता जमाई है.

सहारा बैंक के खिलाफ भी उन्होंने मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर सहारा पैसा नहीं चुकाएगी तो लाखों लाख लोग इसी तरह आत्महत्या करेंगे.

एक परिवार के छह लोगों के जहर खाकर मरने की घटना ने पूरे बिहार को हिला दिया है. पप्पू यादव ने कहा कि कर्ज के कारण गुप्ता परिवार ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उन लोगों की हत्या की गई है.

सूदखोरों के हौसले इतने बुलंद है कि पैसा नहीं देने पर बेटियों को भी उठाने की बात करते हैं. ऐसा ही मामला सहरसा में भी सामने आया जहां परिवार ने आत्महत्या कर ली.

वहीं समस्तीपुर में भी पांच लोगों ने आत्महत्या की थी. मंगलवार को भी सीवान में दो बेटी ने आत्महत्या की. सभी लोग कर्ज में दबे थे. नवादा एवं नालंदा में सूदखोरों का ढेर है और सूदखोरों के भी हौसले बुलंद हैं.

सरकार सूदखोरों पर पूरी तरह लगाम नहीं लगा पा रही है. नवादा में एक ही परिवार के छह लोगों की आत्महत्या के मामले में पप्पू यादव ने कहा कि यह आत्महत्या नहीं है.

इन लोगों की हत्या हुई है. इसे छुपाने की कोशिश की जा रही है. सरकार से यह मांग करते हैं कि इसकी पूरी जांच कर कॉल डिटेल निकाला. कॉल डिटेल में पूरे मामले का खुलासा हो जाएगा.