
मुंबई के विले पार्ले इलाके में बड़ा हादसा... सिलेंडर फटने से पांच लोग घायल, अस्पताल में भर्ती
Major accident in Mumbai's Vile Parle area, five people injured in cylinder explosion, hospitalized
विले पार्ले इलाके में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां के वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे के पास न्यू कल्पना चॉल में सुबह-सुबह सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। इस घटना में पांच लोग घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। आस पड़ोस के लोगों का कहना है कि धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि अफरा-तफरी मच गई।
मुंबई : मुंबई के विले पार्ले इलाके में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां के वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे के पास न्यू कल्पना चॉल में सुबह-सुबह सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। इस घटना में पांच लोग घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। आस पड़ोस के लोगों का कहना है कि धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि अफरा-तफरी मच गई।
बीएमसी अधिकारियों ने बताया, न्यू कल्पना चॉल में लेवल-1 सिलेंडर ब्लास्ट हुआ। उन्होंने बताया, हमें सुबह छह बजे हादसे की सूचना प्राप्त हुई, जिसके बाद हम मौके पर पहुंचे। हादसे में पांच लोग घायल हुए हैं, जिनकी पहचान जयराम यादव, हरे कुमार राय, राकेश कुमार राय, अरुण कुमार राच और अमर राय के रूप में हुई है। सभी घायलों को वीएन देसाई अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। अधिकारियों ने बताया, पांचों घायलों की हालत स्थिर बनी हुई है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List