
बरेली-अलीगढ़ पैसेंजर ट्रेन में युवती से रेप के बाद हत्या...
Woman murdered after rape in Bareilly-Aligarh passenger train
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के चंदौसी रेल मार्ग पर बरेली-अलीगढ़ पैसेंजर ट्रेन में युवती के साथ दुष्कर्म कर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में बरेली जीआरपी ने हत्या और दुष्कर्म का का मामला दर्ज कर जीआरपी के सिपाही सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के चंदौसी रेल मार्ग पर बरेली-अलीगढ़ पैसेंजर ट्रेन में युवती के साथ दुष्कर्म कर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में बरेली जीआरपी ने हत्या और दुष्कर्म का का मामला दर्ज कर जीआरपी के सिपाही सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। खाकी की इस दरिंदगी की चौतरफा निंदा हो रही है।
जानकारी के अनुसार बरेली की एक निजी कंपनी में काम करनेवाली अलीगढ़ निवासी २३ वर्षीया युवती का शव बरेली से अलीगढ़ जानेवाली पैसेंजर ट्रेन के दिव्यांग डिब्बे में २९ जून को मिला था। पहले बरेली जीआरपी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था लेकिन पोस्टमार्टम में दुष्कर्म कर हत्या की पुष्टि के बाद पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
इस बीच युवती के परिजनों ने कॉल रिकॉर्डिंग और पुरानी बातचीत के आधार पर चार लोगों पर संदेह जताया था। इसके बाद जीआरपी ने बरेली के एक कारपेंटर, बरेली की निजी कंपनी में काम करनेवाले शाहजहांपुर के युवक, अलीगढ़ के एक युवक और बरेली जीआरपी के सिपाही पर मामले में संदेह जताया था। चंदौसी जीआरपी टीम की शुरुआती जांच में युवती के बरेली स्टेशन पर खुद ट्रेन में सवार होने की बात सामने आई है।
इससे स्पष्ट हो गया है कि युवती की हत्या ट्रेन में ही की गई थी। आरोपियों को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया। चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी रेलवे अपर्णा गुप्ता ने बताया कि चारों को जेल भेज दिया गया है। इनमें शामिल बरेली जीआरपी के सिपाही को निलंबित कर दिया है। एसपी अपर्णा गुप्ता ने बताया कि आरोपियों की डीएनए जांच कराई जाएगी। डीएनए जांच के लिए चारों आरोपियों का सैंपल लिया जाएगा।
Related Posts

Post Comment
Latest News

Comment List