एंटीकरप्शन की टीम ने इंजिनियर को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा...अवैध शेड बचाने पर 50 लाख की मांगी रिश्वत

Anti-corruption team caught the engineer red-handed taking bribe... asked for bribe of 50 lakhs for saving illegal shed

एंटीकरप्शन की टीम ने इंजिनियर को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा...अवैध शेड बचाने पर 50 लाख की मांगी रिश्वत

मनपा में रिश्वत खोरी इस कदर बढ़ गई है कि अधिकारियो को इसका डर तक नहीं रहा। अंधेरी पूर्व के ईष्ट वार्ड में एंटी करप्शन की टीम ने कार्यकारी अभियंता सतीश पोवार को एक अवैध शेड बचाने की एवज में मांगे 50 लाख रूपये लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

मुंबई : मनपा में रिश्वत खोरी इस कदर बढ़ गई है कि अधिकारियो को इसका डर तक नहीं रहा। अंधेरी पूर्व के ईष्ट वार्ड में एंटी करप्शन की टीम ने कार्यकारी अभियंता सतीश पोवार को एक अवैध शेड बचाने की एवज में मांगे 50 लाख रूपये लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मनपा में चल रहे भ्रष्टाचार की जाँच करने का निर्देश दिया है. कोरोना काल में ही अंधेरी पूर्व में बनाए गए अवैध शेड बनाया गया था। शेड को तोड़ने के लिए नोटिस दिया गया था। एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारियों ने बताया कि मनपा के पूर्व विभाग के कार्यकारी अभियंता सतीश पोवार ने अवैध रूप से शेड बनाने पर एक कंपनी के अधिकारियों से 50 लाख रुपए की मांग की थी.

Read More नालासोपारा : गौवंश चोरी और पुलिस को कुचलने की कोशिश, एक आरोपी गिरफ्तार

के पूर्व विभाग ने 13 अक्टूबर को कंपनी को नोटिस भेजी थी. कंपनी ने 19 अक्टूबर को मनपा की नोटिस का जवाब भी दिया था. 28 अक्टूबर को मनपा अधिकारी अवैध शेड तोड़ने पहुंचे थे. लेकिन रिश्वत के लालच में बिना कार्रवाई किए वापस लौट आए.

Read More मुंबई : अदाणी इलेक्ट्रिसिटी ने स्कूलों और झुग्गी-झोपड़ियों में मानसून सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया

कार्रवाई रोकने के लिए सतीश पोवार ने 50 लाख रुपए की मांग की थी. शुक्रवार की देर शाम कंपनी की तरफ से कार्यकारी अभियंता को फोन कर पैसे देने के लिए अपने ऑफिस बुलाया. पहले से ट्रैप लगाए एसीबी अधिकारियों ने रिश्वत की रकम स्वीकार करते पोवार को रंगे हाथ दबोच लिया.

Read More दादर और माहिम के इलाकों में लगभग एक घंटे तक बिजली गुल रही

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News