पिछली सीट पर बैठने वालों को सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य! अभी 10 दिन प्यार से समझा रही मुंबई पुलिस, 11 से वसूलेगी जुर्माना...

Seat belts are mandatory for those in the back seat. Mumbai Police is lovingly explaining for 10 days now, will collect fine from 11...

पिछली सीट पर बैठने वालों को सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य! अभी 10 दिन प्यार से समझा रही मुंबई पुलिस, 11 से वसूलेगी जुर्माना...

टाटा संस के पूर्व अध्यक्ष साइरस मिस्त्री की सड़क हादसे में मौत के बाद अब मुंबई पुलिस ने कार की पिछली सीट पर बैठने वालों को सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य कर दिया है.

मुंबई : टाटा संस के पूर्व अध्यक्ष साइरस मिस्त्री की सड़क हादसे में मौत के बाद अब मुंबई पुलिस ने कार की पिछली सीट पर बैठने वालों को सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य कर दिया है.

1 नवंबर यानी आज से सीट बेल्ट नहीं लगाने पर कार्रवाई की बात थी लेकिन अब आज से जनजागृति करने का फैसला लिया गया है. 11 नवंबर से ई चालान काटा जाएगा. दरअसल, टैक्सी और ट्रांसपोर्ट यूनियन ने व्यवहारिक दिक्कतों का हवाला देते हुए आपत्ति दर्ज की है. 

Read More मुंबई :  पुलिस ने 14.4 लाख रुपये मूल्य के प्रतिबंधित गुटखा और पान मसाला की एक खेप जब्त; दो लोगों को गिरफ्तार किया

आपको बता दें कि मुंबई से करीब 120 किलोमीटर दूर 4 सितंबर को अपराह्न करीब तीन बजे हुए सड़क हादसे में स्त्रीरोग विशेषज्ञ अनाहिता पंडोले (55) और उनके पति डेरियस पंडोले (60) बच गए.

Read More मुंबई :  65 वर्षीय व्यवसायी ने फेसबुक पर दोस्त बनी महिला के हाथों 52 लाख रुपये गँवाए

वहीं, साइरस मिस्त्री (54) और डेरियस के भाई जहांगीर पंडोले की मौत हो गई थी. अनाहिता ने पुलिस को बताया था कि मिस्त्री और जहांगीर पिछली सीटों पर बैठे थे, वहीं डेरियस अगली सीट पर थे और गाड़ी अनाहिता चला रही थीं.

Read More मुंबई : ‘आपली चिकित्सा योजना’ एक बार फिर शुरू होने जा रही है; बेहद कम दरों पर ब्लड टेस्ट, रिपोर्ट व्हाट्सऐप पर मिलेगी

75 साल की उम्र में जब रतन टाटा ने टाटा समूह के कार्यकारी अध्यक्ष पद को छोड़ा था तो 2012 में साइरस मिस्त्री कार्यकारी अध्यक्ष बने थे. मिस्त्री 2006 में एक निदेशक के रूप में टाटा समूह के साथ जुड़े थे.

Read More मुंबई : नाबालिग लड़की का यौन उत्पीड़न; 60 वर्षीय व्यक्ति गिरफ्तार

इससे पहले टाटा कंपनियों के कई अन्य बोर्ड में गैर-कार्यकारी पदों पर उन्होंने सेवा दी थी. मिस्त्री 142 वर्षों के इतिहास में टाटा परिवार के बाहर के दूसरे व्यक्ति थे, जिन्होंने समूह का नेतृत्व किया था. हालांकि, मात्र चार साल बाद ही उन्हें पद छोड़ना पड़ा था.

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News